बांका : बिहार के बांका में युवक की पीट पीटकर हत्याकर दी गई. मामला अमरपुर प्रखंड स्थित कुंडा पुल के पास पैनी बहियार में शुक्रवार के सुबह की है. जहां 23 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. शव की पहचान इंगलिशमोड़ आजादनगर निवासी गोपाल यादव के पुत्र गुलशन कुमार के रूप में हुई. घटनास्थल पर खून बिखरा हुआ था और मृतक के गले पर निशान पाए गए, जिससे यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है.
लापता था युवक, सुबह मिली मौत की खबर: घटना की सूचना मिलते ही मृतक के माता-पिता गौरी देवी और गोपाल यादव, साथ ही अन्य परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक के चाचा मुकेश यादव ने बताया कि गुलशन कुमार ने कुंडा पुल के निवासी राजा कुमार को किस्त पर एक मोबाइल दिलवाया था.
बहियार में मिला शव : गुरुवार की शाम को गुलशन अपने पान की दुकान से पैसा लाने के लिए राजा के घर गया था, लेकिन रात तक घर वापस नहीं लौटा. मृतक के परिजनों ने रातभर गुलशन की खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला. शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली कि गुलशन का शव पैनी बहियार में पड़ा हुआ है.