रायपुर: बैखोफ बदमाशों ने पुरानी बस्ती थाना इलाके के भाटागांव में युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. होली के चलते इलाके में भारी पुलिस का बंदोबस्त था. बावजूद इसके गुंडों ने युवक को चाकुओं से गोद दिया. युवक की हत्या किसने की और क्यों की अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
रायपुर के भाटागांव में युवक की चाकू मारकर हत्या, मर्डर करने वालों का अबतक नहीं मिला सुराग - MURDER IN BHATAGAON RAIPUR - MURDER IN BHATAGAON RAIPUR
रायपुर के भाटागांव थाना इलाके में होली की मस्ती के बीच युवक की हत्या हो गई. हत्यारों ने युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस को अभी तक हत्या की वजह और हत्यारों का पता नहीं चल पाया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Mar 25, 2024, 5:50 PM IST
|Updated : Mar 25, 2024, 7:36 PM IST
होली पर युवक की दिनदहाड़े हत्या: होली के चलते शहर में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था. चाक चौबंद सुरक्षा होने के बाद भी बदमाशों ने युवक की हत्या कर दी. मृतक के शरीर पर चाकुओं से गोदे जाने के कई निशान मिले हैं. जख्म इतने गहरे थे कि युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक युवक का नाम मोहित सोनकर था. मृतक भाटागांव इलाके के बीएसयूपी कॉलोनी का रहने वाला था.
हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस: युवक की हत्या की खबर जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. हत्यारों की पतासाजी के लिए पुलिस की टीम अब इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस को उम्मीद है कि सीसीटीवी कैमरों से हत्यारों का सुराग मिल सकता है. मृतक युवक मोहित सोनकर शराब भट्टी में काम करता था. युवक की हत्या के बाद से इलाके में खौफ और सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस मृतक के परिवार वालों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस ये भी पता करने की कोशिश कर रही है कि क्या पूर्व में मृतक का किसी से विवाद हुआ था.