दुर्ग :भिलाई में दो पक्षों के बीच खूनी विवाद हुआ. भिलाई कैंप 1 में एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया.इस हमले में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया.
कैसे हुआ विवाद :पीड़ित के दोस्त ने बताया कि वो अपने दोस्त के साथ था.इसी दौरान भिलाई कैंप के रहने वाला युवक दोनों के पास पहुंचा.इस दौरान आरोपी गोपी से विवाद करने लगा. जब गोपी और मंगल ने युवक को रोकने की कोशिश की तो उसने अपने पास रखे धारदार हथियार से गोपी पर हमला बोल दिया.जिसमें गोपी को गंभीर चोटें आई हैं.
जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज :चाकू लगने से घायल युवक की पहचान गोपी तिवारी निवासी शास्त्री नगर, कैंप 1 भिलाई के रूप में हुई है.जिसे उसके दोस्त मंगल सिंह ने गंभीर हालत में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दुर्ग जिला अस्पताल रेफर कर दिया.