उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में रंगबाजी में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार - AGRA NEWS TODAY

आरोपियों ने करीब पांच से छह राउंड की फायरिंग. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी.

ETV Bharat
आमिर फाइल फोटो (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2025, 8:00 AM IST

आगरा :ताजनगरी में मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे कार सवार युवकों ने सरेआम फायरिंग कर स्कूटी सवार एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. सिकंदरा क्षेत्र के कारगिल चौराहे के पास फायरिंग से भगदड़ मच गई. हत्या के बाद आरोपी मौके से कार में सवार होकर फरार हो गए. सिकंदरा थाना पुलिस ने बताया कि अपने एक दोस्त के साथ स्कूटी से जा रहे आमिर की हत्या की गई है. शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है. सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए. आरोपियों की तलाश जारी है.

बता दें कि जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के बोदला में राहुल नगर निवासी 23 वर्षीय आमिर की हत्या हुई है. आमिर AC मैकेनिक था. प्रत्यक्षदर्शी आकाश उर्फ़ आशु ने सिकंदरा थाना पुलिस को बताया कि रात में घर से एक्टिवा लेकर निकले. एक दुकान से केक लिया. हम दोनों केक खाकर जा रहे थे. जब कारगिल चौराहा पर पहुंचे. जब स्कूटी से पश्चिमपुरी मार्ग पर मुड़े तो एफआरडी कैफे के बाहर युवकों में झगड़ा हो रहा था. एक कार आकर रुकी. स्कूटी रोकी तो वहां पर फायरिंग शुरू हो गई. इससे मौके पर भगदड़ मच गई. आमिर और आकाश कॉलोनी की ओर भागे. इस बीच आमिर ने रुकने को कहा और जमीन पर गिर गया. मैं कॉलोनी में जाकर छिप गया जब लौटकर आया तो देखा कि आमिर लहूलुहान पड़ा था. इस पर करीब दस बजे आकाश ने सिकंदरा थाना पुलिस को सूचना दी.

घायल आमिर करीब 50 मिनट तक सड़क पर पड़ा रहा. जब आकाश दौड़कर मौके पर पहुंचा तो लोगों की मदद से आमिर को ऑटो से अस्पताल लेकर पहुंचा. चिकित्सकों ने आमिर को मृत घोषित कर दिया. आकाश ने करीब दस बजे सिकंदरा थाना पुलिस को आमिर की हत्या की सूचना दी.

300 मीटर दूर फायरिंग, दो घंटे में पहुंची पुलिस :बता दें कि आगरा पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने दावा किया था कि नए साल की पूर्व संध्या पर पुलिस अलर्ट रहेगी. सड़कों पर पुलिस तैनात रहेगी. मगर, जहां पर फायरिंग हुई है. उससे महज 300 मीटर दूर शास्तीपुरम पुलिस चौकी है. पुलिस चौकी को भी घटना की जानकारी नहीं हुई. इससे पुलिस चौकी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.


सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे :डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शी आकाश से पूछताछ में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि विवाद से उसका और उसके दोस्त आमिर का कोई लेना देना नहीं था. मौके पर लोगों से पूछताछ में रवि चौधरी और समर्थ के नाम आए हैं. दोनों के साथ ही उसके साथियों की तलाश की जा रही है. आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. आरोपियों का जिस दूसरे गुट से विवाद हुआ था. इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें :बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर सर्राफा व्यापारी से 18 लाख के आभूषण लूटे

ABOUT THE AUTHOR

...view details