आगरा: जिले के बरहन थाना क्षेत्र के गांव आंवलखेड़ा में सोमवार देर रात बौद्ध कथा पंडाल के मंच पर सो रहे युवक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस दौरान क्षेत्र में सनसनी फैल गई. निर्मम हत्या से लोगों में आक्रोश है. सूचना पर बरहन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. लेकिन, धार्मिक आयोजन में युवक की निर्मम हत्या से लोगों में आक्रोश है. मौके पर पहुंची एसीपी एत्मादपुर सुकन्या शर्मा ने भीड़ को समझाकर शांत किया.
बौद्ध कथा पंडाल में युवक की गोली मारकर हत्या, धार्मिक आयोजन में हत्या से लोगों में आक्रोश - murder in religious event
आगरा में युवक की बौद्ध कथा पंडाल में हत्या की खबर से सनसनी फैल गई. देर रात मौके पर भीड़ जमा हो गई. युवक की हत्या की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 2, 2024, 12:46 PM IST
बता दें, कि बरहन थाना के गांव आंवलखेड़ा में पांच दिन से भगवान बौद्ध की कथा आयोजित हो रही है. जिसके लिए गांव में विशाल पंडाल बनाया गया है. पंडाल परिसर में सोमवार रात आयोजन कमेटी के पदाधिकारियों के साथ ही अन्य स्थनीय लोग रहे थे. तभी रात करीब 12 बजे के बाद गोली चलने की आवास सुनकर पंडाल में सो रहे लोगों की आंख खुली. देखा तो बौद्ध कथा के मंच पर आंवलखेड़ा निवासी 23 वर्षीय मंगल सिंह उर्फ राजाबाबू पुत्र स्वर्गीय जयचंद्र लहूलुहान पड़ा था. घायल मंगल सिंह को लेकर लोग अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया, कि मंगल सिंह उर्फ राजाबाबू की हत्या की गई है. मामले की छानबीन की जा रही है. परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. मौके पर जमा भीड को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़े-कानपुर में घर में सो रहे बुक स्टाल संचालक अधिवक्ता के भाई की हत्या, महामंत्री ने दी विरोध प्रदर्शन की धमकी