उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुल्तानपुर में युवक की हत्या; जमीन विवाद में गोली मारने का आरोप, सुबह शौच के लिए घर से निकला था युवक - SULTANPUR NEWS

घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी

इच्छा नाथ यादव (फाइल फोटो)
इच्छा नाथ यादव (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 9, 2024, 1:47 PM IST

सुल्तानपुर : जिले के दोस्तपुर इलाके में हुए गोलीकांड के अभी चंद घंटे भी नहीं बीते थे कि बल्दीराय थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक के सिर में गोली लगने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना के बाद परिवारीजन मौके पर पहुंचे. शव देखने के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर जमीन विवाद में हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.

पिता जगत बहादुर यादव ने लगाए गंभीर आरोप (Video credit: ETV Bharat)



घटना बल्दीराय थानाक्षेत्र के असरखपुर गांव की है. पुलिस के मुताबिक, परिजनों ने बताया कि असरखपुर गांव निवासी इच्छा नाथ यादव रोजाना की तरह सुबह उठकर घर से बाहर शौच के लिए गया था. पिता जगत बहादुर यादव का आरोप है कि युवक जिस स्थान पर शौच के लिए जाकर बैठा था वहां पहले से अज्ञात बदमाश घात लगाकर बैठे थे. मौका पाते ही बदमाशों ने युवक पर निशाना साधकर गोली दागी और फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर परिजन जब तक मौके पर पहुंचे तब तक बदमाश फरार हो गए थे. गोलीकांड की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. सूचना के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. पिता ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है.


हत्या की सूचना के बाद परिवार की महिलाएं भी मौके पर पहुंचीं और युवक को मृत अवस्था में देखकर सभी चीख-चीखकर रोने लगीं. मामले की सूचना ग्रामीणों ने थाने पर दी. जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष आरबी सुमन, सीओ बल्दीराय सौरभ सावंत भी मौके पर पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. गुस्साए परिजनों ने शव को कब्जे में ले लिया है, वो एसपी के आने के बाद ही पोस्टमार्टम की बात कह रहे हैं.


अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. परिवार से तहरीर ली जा रही है. तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम किया जाएगा. शुरूआती जांच में प्रधानी के चुनाव की रंजिश की बात सामने आ रही है. जांच की जा रही है. जल्द ही बदमाश गिरफ्तार किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : हमीरपुर में किराना व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस को आरोपियों की तलाश

यह भी पढ़ें : बागपत में डिप्टी सीएमओ की हत्या की साजिश ; दो कर्मचारियों पर लगा आरोप, CMO ने दिए जांच के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details