उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पतंग की डोर ने दो की ली जान, मेरठ में चाइनीज मांझे से युवक की कटी गर्दन, वाराणसी में धागा लपेटने के दौरान पानी से भरी टंकी में गिरा बच्चा - CHINESE MANJA DEATH

मेरठ में चाइनीज मांझे से गर्दन कटने पर एक युवक की मौत हो गई. वही, वाराणसी में पतंग उड़ाते समय बच्चे की मौत हो गई.

ETV Bharat
चाइनीज मांझे से गर्दन कटने पर युवक की मौत (pic credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 10:09 PM IST

Updated : Jan 6, 2025, 10:44 PM IST

वाराणसी / मेरठ: यूपी के मेरठ जिले में चाइनीज मांझा एक युवक की मौत का कारण बन गया. चाइनीज मांझे से गर्दन कटने पर बाइक सवार युवक की मौत हो गई. बाइक पर सवार दोस्त बाइक गिरने से घायल हो गया. घटना मेडिकल थाना क्षेत्र में तेजगढ़ी के पास की बताई जा रही है. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम है.

मेरठ मेडिकल के कमालपुर क्षेत्र निवासी साहिल (22) वर्षीय अपने दोस्त नवाजिश के साथ बाइक पर थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में मांझा खरीदने गया था. गोला कुंआ से मांझा खरीदने के बाद दोनों बाइक से घर के लिये वापस लौट रहे थे. तेजगढ़ी के पास भाजपा विधायक सोमेंद्र तोमर के निवास के पास चोहराहे से पर अचानक चाइनीज मांझा आ गया. मांझा साहिल की गर्दन में अटक गया. गर्दन में मांझा अटकने पर वह बाइक के साथ सड़क पर गिर गया. साहिल की गर्दन बुरी तरह से कट गई. घायल अवस्था में साहिल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

इस मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने जांच के आदेश जारी किये है. उनका कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इसके बाद शव को परिजनों को सौप दिया जायेगा. थाना मेडिकल पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई है.

इसे भी पढ़ें -लखनऊ में पतंग उड़ाते वक्त छत से गिरकर छात्र की मौत, शव देखकर मां बेसुध - ACCIDENT IN LUCKNOW

वाराणसी में पतंग उड़ाते समय बच्चे की मौत :शहर के आदमपुर थाना क्षेत्र के भदऊ चुंगी इलाके में पतंग उड़ाते समय 10 वर्षीय बच्चे बाबू का पैर फिसल गया. और वह जल निगम की 2000 लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी में जा गिरा. इस हादसे में बच्चे की मौत हो गई. हादसे के समय कई बच्चे पतंग उड़ा रहे थे. बताया जा रहा है कि बाबू की पतंग कट जाने के बाद वह मांझा लपेटने लगा और लपेटते-लपेटते छत के किनारे तक पहुंचा. तभी उसका पैर फिसल गया और वह जल निगम की खुली टंकी में गिर गया. इस दौरान वहां मौजूद अन्य बच्चों ने तुरंत इसकी सूचना परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजन उसे बेसुध हालत में टंकी से बाहर निकालकर डॉक्टर के पास ले गए. लेकिन, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना मिलने पर आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

वाराणसी आज पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कैम्प कार्यालय के सभागार में कमिश्नरेट वाराणसी में चलाये जा रहे अभियानों में की गई कार्रवाई के संदर्भ में अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस दौरान सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने, अनाधिकृत लाउडस्पीकर हटवाये जाने, रात्रि गश्त व पिकेट ड्यूटी की राजपत्रित अधिकारियों द्वारा चेकिंग, टॉप-10 अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही, ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत कार्यवाही, माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही आदि बिन्दुओं पर की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए पुलिस कमिश्नर ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है. वहीं इस बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध डॉ. के. एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चन्नप्पा सहित पुलिस उपायुक्त काशी,वरूणा व गोमती जोन एवं अपर पुलिस उपायुक्त काशी,गोमती जोन उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें -सामने से आ रही थी ट्रेन, बाइक लेकर ट्रैक पार करने की जल्‍दी में था युवक; 2 किलोमीटर तक घिसटती गई मोटरसाइकिल - TRAIN DRAGGED BIKE IN RAE BARELI

Last Updated : Jan 6, 2025, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details