मसौढ़ी: बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव जारी है. राजधानी पटना के मसौढ़ी में छात्रा की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अपराधियों ने एक और हत्या की घटना को अंजाम दे दिया है. मसौढ़ी में एक युवक की हत्या कर दी गई है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.
हासाडिह गांव में किया मर्डर: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के हासाडिह गांव में एक युवक का मर्डर कर दिया गया है. बताया जा रहा कि अज्ञात अपराधियों ने गला घोटकर उसकी हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गला दबाकर हत्या:दरअसल, मसौढ़ी में एक बार फिर से एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. पूरा मामला जमीनी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. बताते चले कि मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नूर ग्राम निवासी देवेन्द्र प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार की हत्या गला दबाकर कर दी गई है.