बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी विधायक और एमएलसी ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात, प्रशासन पर उदासीनता का लगाया आरोप - मृतक परिजनों से मिली मसौढ़ी विधायक

Murder In Masaurhi: पटना के मसौढ़ी में युवक की गला दबाकर हत्या मामले अब राजनीतिक मुद्दा बन गया है. घटना के बाद मसौढ़ी विधायक रेखा देवी और एमएलसी रामबली चंद्रवंशी परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे हैं.

Young Man Murdered In Masaurhi
मसौढ़ी विधायक और एमएलसी ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 1, 2024, 4:20 PM IST

मसौढ़ी: राजधानी पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नूरा पंचायत में एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. मृतक का नाम पंकज कुमार है. घटना के बाद से पुलिस प्रशासन अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं, इस बीच मसौढ़ी विधायक रेखा देवी और एमएलसी रामबली चंद्रवंशी परिजनों से मुलाकात करने पहुंच गए हैं.

प्रशासन पर लगाए कई आरोप: दरअसल, मसौढ़ी के नूरा पंचायत के पंकज उर्फ चिंटू की गला दबाकर हत्या कर दी गई है, जिसको लेकर पूरे क्षेत्र में कोहराम मच किया है. इस घटना के बाद से पूरा इलाका संवेदनशील बन चुका है. ऐसे में मसौढ़ी विधायक रेखा देवी और एमएलसी रामबली चंद्रवंशी मृतक के परिजनों से मिले पहुंचे हैं. जहां दोनों ने मृतक के परिजनों को हर संभव मदद करने का भरोसा जताया है. साथ ही प्रशासन पर कई आरोप लगाए हैं.

पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग: एमएलसी रामबली चंद्रवंशी ने कहा कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं घट रही है. अगर प्रशासन सक्रिय रहे तो हत्या नहीं होती. वहीं विधायक रेखा देवी ने कहा की घटना के चार पांच घंटे होने के बावजूद अभी तक मसौढ़ी पुलिस, एसडीओ या डीएसपी घटनास्थल पर नहीं पहुंची है. ऐसे में हमारी मांग है कि सरकार और प्रशासन हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी करे और पीड़ित परिवारों को मुआवजा दें.

"नूरा पंचायत में युवक की हत्या कर दी गई है. यह घटना काफी निंदनीय है. इसको लेकर प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं. घटना के 5 घंटे बाद मौके पर एसडीओ डीएसपी पहुंचे थे. ऐसे में हम पुलिस-प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हैं." - रेखा देवी, मसौढ़ी विधायक

घटना के बाद 1 घंटे बाद हम घटना स्थल पर पहुंच गए, लेकिन प्रशासन अभी तक नहीं पहुंची है. यह प्रशासन की उदासीनता की बात है. हमारी मांग है कि पुलिस जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी करें." - रामबली चंद्रवंशी एमएलसी

जमीनी विवाद से जुड़ा मामला:बता दें कि जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के हासाडिह गांव में एक युवक का मर्डर कर दिया गया है. बताया जा रहा कि अज्ञात अपराधियों ने गला घोटकर उसकी हत्या कर दी है. पूरा मामला जमीनी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही मसौढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी गई है.

इसे भी पढ़े- देखिए किस तरह पटना में छात्रा को सरेआम मारी गोली, देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details