मसौढ़ी: राजधानी पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नूरा पंचायत में एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. मृतक का नाम पंकज कुमार है. घटना के बाद से पुलिस प्रशासन अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं, इस बीच मसौढ़ी विधायक रेखा देवी और एमएलसी रामबली चंद्रवंशी परिजनों से मुलाकात करने पहुंच गए हैं.
प्रशासन पर लगाए कई आरोप: दरअसल, मसौढ़ी के नूरा पंचायत के पंकज उर्फ चिंटू की गला दबाकर हत्या कर दी गई है, जिसको लेकर पूरे क्षेत्र में कोहराम मच किया है. इस घटना के बाद से पूरा इलाका संवेदनशील बन चुका है. ऐसे में मसौढ़ी विधायक रेखा देवी और एमएलसी रामबली चंद्रवंशी मृतक के परिजनों से मिले पहुंचे हैं. जहां दोनों ने मृतक के परिजनों को हर संभव मदद करने का भरोसा जताया है. साथ ही प्रशासन पर कई आरोप लगाए हैं.
पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग: एमएलसी रामबली चंद्रवंशी ने कहा कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं घट रही है. अगर प्रशासन सक्रिय रहे तो हत्या नहीं होती. वहीं विधायक रेखा देवी ने कहा की घटना के चार पांच घंटे होने के बावजूद अभी तक मसौढ़ी पुलिस, एसडीओ या डीएसपी घटनास्थल पर नहीं पहुंची है. ऐसे में हमारी मांग है कि सरकार और प्रशासन हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी करे और पीड़ित परिवारों को मुआवजा दें.