दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गांव से काम करने दिल्ली आए युवक की नाबालिगों ने की हत्या, तीन हिरासत में

Young man murdered in delhi: दिल्ली में एक युवक की चाकू मारकर हत्या की घटना सामने आई है. पुलिस ने मामले में पड़ताल करते हुए तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया है.

Young man murdered in delhi
Young man murdered in delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 5, 2024, 10:19 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं जो सरेआम लूट, हत्या, स्नैचिंग आदि घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही सनसनीखेज मामला बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में सामने आया है, जहां बदमाशों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. हत्या का कारण बस इतना सा था कि युवक ने इस लूट का विरोध किया था.

मृतक की पहचान विजय कुमार के रूप में हुई, जो कि उत्तर प्रदेश के सुजानपुर गांव रहने वाला था, जानकारी के अनुसार वह हाल ही में अपने गांव से दिल्ली आया था, ताकि वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सके. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद मौका ए वारदात व उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है.

यह भी पढ़ें-दो शातिर चोर को दिल्ली पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया, चोरी का सामान बरामद

बताया जा रहा है कि वारदात एक फरवरी को घटित हुई थी और इसमें शामिल तीनों ही आरोपी नाबालिग हैं. चाकू लगने के बाद घायल को नजदीक के हॉस्पिटल में ले जाया गया था, लेकिन डॉक्टर ने उसे इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया था. पुलिस को पूछताछ से पता चला कि उसके किसी रिश्तेदार ने ही उसे गांव से दिल्ली काम करने के लिए बुलाया था. वह उसे टीवी शोरूम में काम दिलवाने वाले थे. उसके रिश्तेदार बाहरी दिल्ली के ही निहाल विहार इलाके में रहते हैं. अब पुलिस सभी नाबालिग आरोपियों के खिलाफ जुवेनाइल एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें-अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 5 शातिर चोरों को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details