झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में दिनदहाड़े युवक की हत्या, अपराधियों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से काट डाला - Murder In Bokaro - MURDER IN BOKARO

Young man murdered in Bokaro. बोकारो में हत्या हुई है. तेनुघाट ओपी क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक की निर्मम कर दी है. अपराधियों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से काटकर युवक को मौत की नींद सुला दी.

Murder In Bokaro
अस्पताल के बाहर रोते-बिलखते परिजन और मृतक युवक का फाइल फोटो. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 5, 2024, 9:54 PM IST

बोकारोःजिले के तेनुघाट ओपी थाना क्षेत्र के झिरकी गांव में सोमवार को दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर लगभग एक युवक की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए. युवक की पहचान भुनेश्वर रविदास के पुत्र मनीष कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है.

युवक की हत्या के बाद बयान देते पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद और गोमिया के सर्किल इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह . (वीडियो-ईटीवी भारत)

घर में अकेला था युवक

दरअसल, झिरकी गांव तेनुघाट ओपी और कथारा ओपी के बीच में पड़ता है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि घटना के समय युवक घर पर अकेला था. इस बात का फायदा उठाते हुए अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. वहीं घटना की जानकारी तब हुई, जब गांव की एक महिला भुनेश्वर के घर के सामने से गुजर रही थी. उसने यह जानकारी बाकी के ग्रामीणों को दी.

पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

परिजनों ने की अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग

पुलिस कर्मियों ने तत्काल युवक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल लाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर जाने लगे, लेकिन परिजन पहले अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. काफी समझाने के बाद परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए.

पुलिस तमाम बिंदु पर कर रही जांचः सर्किल इंस्पेक्टर

इस संबंध में कथारा ओपी गोमिया के सर्किल इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद हम लोग मौके पर पहुंचे हैं. युवक कहीं बाहर काम करता था. आज सुबह 07:00 बजे ही युवक लौटकर अपने गांव आया था. जानकारी मिली है कि बाइक से दो संदिग्ध घटना को अंजाम देने के बाद इधर से भागे हैं. उन्होंने कहा कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ स्पष्ट होगा. हालांकि तब तक पुलिस अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है.

दोषियों की हो शीघ्र गिरफ्तारीः योगेंद्र प्रसाद

वहीं गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि घटना निंदनीय है. उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े हत्याकांड को अंजाम दिया गया है, वह भी किसी ने घर में घुसकर हत्या की है. उन्होंने मामले में पुलिस से जांच कर जल्द से जल्द दोषियों को गरफ्तार करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-

बोकारो में सरेआम मर्डर, अपराधियों ने की गोलियों की बौछार, आक्रोशित लोगों ने चौक किया जाम - Murder in Bokaro

शक, रंजिश और कत्ल! आखिर क्यों, पति ने ले ली युवक की जान - Youth Murder in Gumla

पलामू में घर में घुसकर युवक की हत्या, आरोपी अब तक फरार - Murder in Palamu

ABOUT THE AUTHOR

...view details