बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में युवक की निर्मम हत्या, सोए अवस्था में धारदार हथियार से गला रेता - Murder In Begusarai - MURDER IN BEGUSARAI

Youth Murder In Begusarai: बेगूसराय में युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. युवक जब रात को अपने घर में सो रहा था, तभी किसी ने धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

Youth Murder In Begusarai
Youth Murder In Begusarai

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 28, 2024, 8:55 AM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में युवक की निर्मम हत्याने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. घटना जिले के छौड़ाही थाना क्षेत्र के सांवत गांव की है. जहां अपराधियों ने घर में घुसकर युवक का गला रेत दिया. आनन-फानन में परिवार के लोग इलाज के लिए बेगूसराय शहर ले जाने के लिए निकले लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जहां आगे की कार्रवाई में जुट गई.

रात को घर में युवक का गला रेता: मृतक की पहचान सावंत गांव के रहने वाले चीनी लाल रजक के 20 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक घर में सोया हुआ था. इसी क्रम में कुछ लोगों ने शनिवार की देर रात उसके घर में घुसकर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया.

क्या बोली मृतक की मां?:स्थानीय लोगों ने प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका जताई है. इसके पहले भी इसी गांव के एक युवक की हत्या के बाद उसके शव को पेड़ पर लटका दिया गया था. घटना के संबंध में मृतक की मां बिंदु देवी ने बताया कि लगभग बीस की संख्या में लोगों ने मिलकर उसके बेटे की हत्या कर दी.

"मेरा बेटा घर से अलग बने एक घर में सोने गया था. रात के वक्त ही कुछ लोगों ने इस हत्या को अंजाम दिया है. करीब 18-20 लोगों ने मिलकर मेरे बेटे को मार डाला. मुझे पुलिस से न्याय चाहिए. जिन लोगों ने मारा है, उसको सजा मिलनी चाहिए."- बिंदु देवी, मृतक की मां

क्या बोले पुलिस अधिकारी?: वहीं पुलिस अधिकारी संजय झा ने कहा, "परिजनों द्वारा बताया गया है कि उत्तम कुमार की हत्या बबलू चौधरी के द्वारा धारदार हाथियार से कर दी गईं है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."

घटना के बाद लोगों में आक्रोश: इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. मौके पर मौजूद प्रखंड सतीश कुमार कुशवाहा ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि रात में निर्मम तरीके से हत्या की गईं है. इस घटना में पुलिस और ग्रामीण सजग है, अपराधी बचेंगे नहीं.

ये भी पढ़ें:पूर्व सैनिक के बेटे को अगवा कर मार डाला, आंख फोड़ दी, तेजाब से नहलाये जाने की आशंका - murder in begusarai

ABOUT THE AUTHOR

...view details