हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में मुखबिरी के शक में दो दोस्तों ने अपने दोस्त की हत्या की, 30 वार कर चाकुओं से गोदा - फरीदाबाद में गांव झाड़सेतली

young man Murder in Faridabad: फरीदाबाद में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दो दोस्तों ने मिलकर तीसरे दोस्त की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. मृतक इंद्रजीत के बड़े भाई नेत्रपाल डागर ने बताया कि उन्हें फोन पर किसी ने सूचना दी थी कि उसके भाई पर किसी ने चाकुओं से हमला किया है.

young man Murder in Faridabad
young man Murder in Faridabad

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 8, 2024, 9:23 PM IST

फरीदाबाद:हरियाणा के जिला फरीदाबाद में युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. खबर है कि सेक्टर 58 में बुधवार रात दो दोस्तों ने चाकुओं से हमला कर अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपियों को शक था कि उनका दोस्त पुलिस की मुखबिरी कर रहा है. पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है. हालांकि पुलिस ने अभी इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार किया है.

'चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या': परिजनों के मुताबिक, बीती रात दोस्तों ने अपने ही दोस्त पर मुखबिरी का आरोप लगाते हुए चाकुओं से ताबड़तोड़ वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया. परिजनों को जानकारी मिली थी कि उनके बेटे को किसी ने जान से मार दिया है. जिसके बाद परिजन उसे लेकर बादशाह खान सिविल अस्पताल पहुंचे. लेकिन डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

'दुकान के बाहर जमीन पर पड़ा था मृतक': मृतक इंद्रजीत के बड़े भाई नेत्रपाल डागर ने पुलिस को बताया कि उन्हें फोन द्वारा एक मनीष नाम के युवक ने वारदात की सूचना दी थी. मनीष ने मृतक के भाई को बताया था कि इंद्रजीत पर दो युवकों ने चाकुओं से हमला कर दिया है और इंद्रजीत लहूलुहान हालत में दुकान के बाहर पड़ा है. मौके पर जाकर देखा तो उनका भाई जमीन पर अधमरा पड़ा था. जिसे वह उठाकर निजी अस्पताल में ले गए. लेकिन वहां से डॉक्टरों ने उसे सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

'चाकुओं से किया ताबड़तोड़ प्रहार': बादशाह खान सिविल अस्पताल में डॉक्टर ने इंद्रजीत को मृत घोषित कर दिया. नेत्रपाल ने बताया कि इंद्रजीत के शव पर करीब 30 बार चाकू से हमला किया गया था. जिससे उसकी मौत हो गई है. मृतक के भाई नेत्रपाल ने उन्हीं के गांव में रहने वाले नितेश और मोहित पर हत्या का आरोप लगाया है. वारदात के चश्मदीद मनीष ने बताया कि इंद्रजीत नितेश और मोहित के साथ बाइक पर सवार होकर उसकी दुकान पर आया था.

चश्मदीद ने बताया वारदात का क्राइम सीन: इंद्रजीत किराने की दुकान में काम करता था. रोज की तरह इंद्रजीत दुकान पर ही था. यहां पर आकर दो दोस्तों ने कहा कि कुछ काम है. इसके बाद अपनी बाइक पर बैठाकर दोनों इंद्रजीत को थोड़ी दूरी पर लेकर गए. यहां वह मनीष की दुकान पर रुक गए. इंद्रजीत ने मनीष से सिगरेट मांगी तो मनीष इंद्रजीत को सिगरेट दे रहा था. इसी बीच नीतेश और मोहित ने इंद्रजीत पर चाकुओं से हमला कर दिया. इंद्रजीत जमीन पर गिर गया. मनीष ने बीच-बचाव करने का भी प्रयास किया था. लेकिन हमलावरों ने उससे कहा कि वह दूर रहे वरना उसे भी जान से मार देंगे.

'दोस्तों ने मुखबिरी का आरोप लगाते हुए की दोस्त की हत्या': हमला करते समय दोनों कह रहे थे कि आज हम इसे मुखबिर बना देंगे. वो कह रहे थे कि इंद्रजीत ने उनकी मुखबिरी की थी. जिसके चलते मोहित को सीआईए ने कल उठा लिया था और आज छूटने के बाद उन्होंने इंद्रजीत की हत्या कर दी. मृतक इंद्रजीत के मुताबिक, नितेश और मोहित का पहले भी क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है. वह चाहते हैं कि उनके भाई के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.

'गांव का टूटा 1500 साल का रिकॉर्ड': बता दें कि मृतक इंद्रजीत फरीदाबाद में गांव झाड़सेतली का रहने वाला था. हमलावर भी उसकी के गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मृतक इंद्रजीत शादीशुदा था. उसकी 10 साल की एक बेटी और करीब 7 साल का एक बेटा है. झाड़सेतली के रहने वाले मुकेश डागर ने बताया कि उनका गांव करीब 1500 साल पुराना गांव है. जिसमें आज तक ऐसी घटना नहीं घटी थी. वह आसपास के गांव में होने वाली पंचायत में अपने गांव की मिसाल दिया करते थे. कि आज तक उनके गांव में कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है. लेकिन इस वारदात के बाद से पूरा गांव आहत है. वह भी चाहते हैं कि इस दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. हालांकि, पूरी तस्वीर पुलिस जांच के बाद ही साफ हो पाएगी. देखना होगा पुलिस कब तक मामले को सुलझाती है और आरोपियों की पहचान कर पाती है.

ये भी पढ़ें:करनाल में अर्ध नग्न अवस्था में मिली महिला की डेड बॉडी, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

ये भी पढ़ें:करनाल में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए ले गई पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details