हल्द्वानी:नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में सिरफिरे युवक ने अपनी मामी सहित उसके तीन बेटों पर चाकू से जानलेवा हमला किया, जिससे चारों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां मामी की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं मामी के तीनों बेटों का भी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.
ये पूरा मामला हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि दुकानों के कारोबार को लेकर आरोपी युवक सखावत का अपनी मामी अमिर जहां के साथ काफी समय से विवाद चल रहा है. इस विवाद में मंगवलार 14 मई को सखावत ने अचानक अपनी मामी अमिर जहां पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वो लहूलुहान हो गई.
वहीं, मौके पर मौजूद अमिर जहां के बच्चों ने जब अपनी मां को बचाने का प्रयास किया तो आरोपी सखावत ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया. वहीं, शोर शराबे की आवाज सुनकर लोग आरोपी की तरफ आने लगे तो वो वहां से फरार हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने परिवार के सभी लोगों को घायल अवस्था में बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां चारों का उपचार चल रहा है. हालांकि अमिर जहां की हालत गंभीर बताया जा रही है.