खैरथल:जिले के मुंडावर के पेहल गांव में बुधवार की शाम को बाजार से सामान लेकर घर जाते समय चाचा के लड़के ने पीछे से कुल्हाड़ी से वार कर युवक की हत्या कर दी. मामले की जानकारी लगते ही परिजन घायल को अस्पताल लेकर गए, लेकिन रास्त में युवक ने दम तोड़ दिया.
मुंडावर थाना प्रभारी राजीव डूडी ने बताया कि बुधवार शाम को फोन के जरिए सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के पेहल गांव में लोकेश शर्मा नाम के युवक पर चाचा के लड़के ने पीछे हमला कर दिया है. घायल युवक को परिजन अस्पताल लेकर गए. हालांकि घायल लोकेश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया है. खबर लिखे जाने तक परिजनों ने मामला दर्ज नहीं करवाया है.