छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जाल में फंसी मछली के लिए मर्डर, युवक ने बुजुर्ग को पीट पीटकर मार डाला - KORBA MURDER - KORBA MURDER

KORBA MURDER कोरबा में एक युवक ने बुजुर्ग को इतना मारा कि उसकी मौत हो गई. युवक को शक था कि बुजुर्ग उसके खेत में मछली पकड़ने के लिए लगाए जाल से मछली चुराता है. इस शक के आधार पर युवक ने बुजर्ग डंडे से पिटाई कर दी और उसकी मौत हो गई. MURDER FOR FISH IN KORBA , KORBA CRIME

KORBA MURDER
कोरबा हत्या का खुलासा (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 27, 2024, 12:08 PM IST

कोरबा: जाल में फंसी मछली चोरी करने से उपजा विवाद हत्या के वारदात तक जा पहुंचा कटघोरा थाने के अंतर्गत गांव तनाखार में एक युवा ने लाठी से पीटकर बुजुर्ग की हत्या कर दी है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्त में ले लिया है. पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

65 साल के बुजुर्ग की खेत में मिली खून से सनी लाश :कटघोरा के तानाखार गांव में गुरुवार को 65 साल के बुजुर्ग लालजी पाटले की लाश खेत में मिली. लाश खून से सनी हुई थी. बुजुर्ग की लाश विजय बहादुर नाम के युवक के खेत में मिली. इस घटना की सूचना कटघोरा पुलिस को दी गई. मामले को संदिग्ध मानकर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई, तब पता चला कि विजय बहादुर ने अपने खेत में मछलियों को पकड़ने के लिए जाल लगाया था. जिससे मछलियों की चोरी हो रही थी.

मछली के लिए युवक ने की बुजुर्ग की हत्या (ETV Bharat Chhattisgarh)

मछली के लिए मर्डर :पुलिस की जांच में ये बात सामने आई कि विजय बहादुर ने अपने खेत में मछलियों को पकड़ने के लिए जाल लगाया था. लेकिन रात को मछलियों की चोरी हो रही थी. लगातार चोरी से परेशान लाल बहादुर रात के 2:00 बजे रेकी करने पहुंचा. तब देखा कि बुजुर्ग लालजी पाटले जाल के पास मौजूद है, वो जाल से मछलियों की चोरी कर रहा है. इसे लेकर दोनों में विवाद हो गया. बुजुर्ग के हाथ से उसकी ही लाठी छीनकर विजय बहादुर ने बुजुर्ग की जमकर पिटाई करदी. जिससे उसकी मौत हो गई है.

आरोपी युवक पकड़ा गया :कटघोरा थाना के टीआई धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि मछली चोरी की बात पर विजय बहादुर ने गांव के ही बुजुर्ग लालजी पाटले की हत्या कर दी है. आरोपी विजय के जाल से मछलियों की चोरी हो रही थी. इसी बात पर रात के समय दोनों में विवाद हुआ, युवक ने लाठी से पीटकर बुजुर्ग की हत्या की है. साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

सरकारी पैसे का लाभ लेने नक्सली बनकर सरेंडर करने पहुंचे युवक - Fake Naxalites in Balod
डिप्टी रेंजर पर जानलेवा हमला करने के बाद बंधक बनाया, 2 नाबालिग समेत 17 आरोपी गिरफ्तार - Kawardha Crime
मां के चरित्र पर शक कर की हत्या, कोर्ट ने सुनाई ये सजा - Life Imprisonment To Son

ABOUT THE AUTHOR

...view details