राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शादी समारोह में चाकूबाजी में युवक को किया घायल, आरोपी को पुलिस ने किया डिटेन - Young man injured in knife attack - YOUNG MAN INJURED IN KNIFE ATTACK

बूंदी के सदर थाना क्षेत्र के गांव कांजरी सिलोर में बुधवार रात को शादी समारोह में चाकूबाजी की घटना में एक युवक घायल हो गया. मामले में आरोपी को ​डिटेन किया गया है.

Young man injured in knife attack
चाकूबाजी में युवक घायल (ETV Bharat Bundi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 23, 2024, 4:44 PM IST

बूंदी.जिले में एक बार फिर शादी समारोह में चाकूबाजी की घटना हुई है. चाकूबाजी का मामला सदरथाना क्षेत्र के कांजरी सिलोर गांव का है, जहां शादी समारोह के दौरान कहासुनी होने पर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में युवक गंभीर घायल हो गया. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं मामले में सदर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को घटना के कुछ ही समय बाद डिटेन कर लिया.

एएसआई जितेंद्र सिंह ने बताया कि बूंदी के सदर थाना क्षेत्र के कांजरी सिलोर गांव में बुधवार रात्रि 2 बजे एक शादी समारोह चल रहा था. इसी बीच कुछ युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. दोनों पक्षों में मामला पहले हाथापाई तक पहुंच गया. इसी बीच एक युवक ने विकास मीणा (25) पुत्र महावीर मीणा निवासी कांजरी सिलोर पर चाकू से हमला कर दिया. इसके चलते उसके पीठ पर चोटें आई हैं. घायल को जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया है.

पढ़ें:दोस्त की शादी में डीजे पर डांस को लेकर दो गुट भिड़े, एक युवक की चाकू गोद कर हत्या - Ruckus Over Dance On DJ

चाकूबाजी की सूचना पर सदर थाना एसएचओ भगवान सहाय मीणा मोटरसाइकिल से ही थाने से निकल पड़े और अस्पताल पहुंच घायल से पूछताछ कर मौके पर पहुंचे. मात्र 1 घंटे में रात्रि गश्त कर रहे एएसआई जितेंद्र सिंह व पुलिस जाप्ते के साथ मिलकर आरोपी दीपक मीणा को डिटेन कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details