झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शहीद भगत सिंह की प्रतिमा लगाने को लेकर आत्मदाह की धमकी देने वाला युवक हिरासत में, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ थाना - Shaheed Bhagat Singh statue

Shaheed Bhagat Singh statue. शहीद भगत सिंह की मूर्ति को लेकर आत्मदाह की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. थाना को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

Shaheed Bhagat Singh statue
Shaheed Bhagat Singh statue

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 23, 2024, 11:25 AM IST

Updated : Mar 23, 2024, 11:58 AM IST

रांची: शहीद भगत सिंह की प्रतिमा लगाने को लेकर आत्मदाह की धमकी देने वाले युवक को रांची पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. 23 मार्च को राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने घोषणा की थी कि वे आत्महदाह करेंगे.

उत्तम समेत चार हिरासत में

शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर 23 मार्च को फांसी पर लटकाने की घोषणा करने वाले राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव को रांची पुलिस ने उनके आवास से हिरासत में ले लिया है. उत्तम यादव के साथ उनके चार साथियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव लंबे समय से रांची के मोरहाबादी मैदान में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा लगाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें इसकी इजाजत नहीं मिली.

पिछले साल राष्ट्रीय युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं द्वारा मोरहाबादी मैदान में भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित करने का प्रयास किया गया था, लेकिन उस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं को प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति नहीं दी थी और प्रतिमा को जब्त कर पुलिस लाइन में रख दिया था. इसके बाद से राष्ट्रीय युवा शक्ति के कार्यकर्ता लगातार भगत सिंह की प्रतिमा को पुलिस लाइन से हटाकर मोरहाबादी मैदान में स्थापित करने की मांग कर रहे हैं.

उत्तम ने दी थी धमकी

23 मार्च भगत सिंह की शहादत का दिन है, इसलिए दो दिन पहले ही उत्तम यादव ने ऐलान किया था कि अगर भगत सिंह की प्रतिमा नहीं लगाई गई तो वह फांसी लगाकर आत्महदाह कर लेंगे.

उत्तम को लाया गया सुखदेवनगर थाना

मामले की गंभीरता को देखते हुए शनिवार की सुबह सुखदेव नगर पुलिस पूरे दल-बल के साथ उत्तम यादव के आवास पर पहुंची और वहां से उसे हिरासत में ले लिया. उत्तम यादव की हिरासत का विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को भी थाने लाया गया. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि उत्तम यादव को हिरासत में रखा गया है.

यह भी पढ़ें:भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित कराने के लिए राष्ट्रीय युवा शक्ति संस्था का धरना-प्रदर्शन जारी, 12 मार्च को किया रांची बंद का आह्वान

यह भी पढ़ें:रांची पुलिस लाइन में कबाड़ गाड़ियों के बीच क्यों पड़ी है शहीद भगत सिंह की प्रतिमा? युवा शक्ति ने दी प्रशासन को चेतावनी

यह भी पढ़ें:Martyrs Day 2023: जब विधायक इरफान अंसारी को अपनी गलती का हुआ एहसास, जानिए क्या हुई थी वो भूल

Last Updated : Mar 23, 2024, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details