रांची: शहीद भगत सिंह की प्रतिमा लगाने को लेकर आत्मदाह की धमकी देने वाले युवक को रांची पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. 23 मार्च को राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने घोषणा की थी कि वे आत्महदाह करेंगे.
उत्तम समेत चार हिरासत में
शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर 23 मार्च को फांसी पर लटकाने की घोषणा करने वाले राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव को रांची पुलिस ने उनके आवास से हिरासत में ले लिया है. उत्तम यादव के साथ उनके चार साथियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव लंबे समय से रांची के मोरहाबादी मैदान में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा लगाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें इसकी इजाजत नहीं मिली.
पिछले साल राष्ट्रीय युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं द्वारा मोरहाबादी मैदान में भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित करने का प्रयास किया गया था, लेकिन उस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं को प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति नहीं दी थी और प्रतिमा को जब्त कर पुलिस लाइन में रख दिया था. इसके बाद से राष्ट्रीय युवा शक्ति के कार्यकर्ता लगातार भगत सिंह की प्रतिमा को पुलिस लाइन से हटाकर मोरहाबादी मैदान में स्थापित करने की मांग कर रहे हैं.
उत्तम ने दी थी धमकी