उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

WATCH: खेत से तुरई तोड़ना युवक को पड़ा भारी, गुस्साए खेत मालिक ने बंधक बनाकर पीटा - man beaten plucking ridge gourd - MAN BEATEN PLUCKING RIDGE GOURD

एक व्यक्ति को खेत से तुरई तोड़ना इतना महंगा पड़ गया की गुस्साए खेत मालिक ने पड़कर उसे बंधक बना लिया. इसके बाद जमकर मारपीट की. वह लोगों से रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन लोगों ने उसके पैर बांधकर उसे जमीन पर गिरा दिया. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
युवक की बंधक बनाकर पिटाई (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 1:52 PM IST

बरेली:जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के सकरस पुर गांव के रहने वाले चंद्रपाल के खेत से गांव के ही रहने वाले जलालुद्दीन ने खेत में लगी तुरई तोड़ ली. आरोप है, कि चंद्रपाल के खेत से जलालुद्दीन ने चार-पांच किलो तुरई चोरी कर ली. जैसे ही यह जानकारी खेत मालिक चंद्रपाल और उसके परिजनों को लगी, तभी उन्होंने तुरई तोड़ने के आरोपी जलाउद्दीन को दौड़कर पकड़ लिया. उसके बाद उसकी जमकर पिटाई की.

WATCH VIDEO: खेत से तुरई तोड़ने पर युवक को बंधकर बनाकर पिटा (video credit- Etv Bharat)


इसे भी पढ़े-वाराणसी में कॉलेज गेट पर युवक पर लोहे की रॉड से हमला, हालत गंभीर - student beating at varanasi collage

आरोप है, कि चंद्रपाल और उसके परिजनों ने जलाउद्दीन के पैरों को रस्सी से बांधकर जमीन पर गिरा दिया और उसके साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान भीड़ तमसगिन बनी रही. किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की. जलाउद्दीन मारपीट कर रहे लोगों से रहम की भीख मांगता रहा. इस दौरान जलालुद्दीन के साथ मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बहेड़ी थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी. बहेड़ी के क्षेत्राधिकारी अरुण सिंह ने बताया, कि जलालुद्दीन ने चंद्रपाल के खेत से चार-पांच किलो तुरई चोरी कर ली थी. इसके बाद चंद्रपाल और उसके परिजनों की तरफ से मारपीट की गई. दोनों पक्षों को हिरसत में ले लिया गया है. चंद्रपाल की तरफ से चोरी का मुकदमा और जलाउद्दीन की तरफ से मारपीट का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़े-साधु भेषधारी युवकों की जूते- चप्पलों से जमकर पिटाई, सरसों चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले - Youth beaten in Lucknow

ABOUT THE AUTHOR

...view details