उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेलवे प्रोजक्ट में काम करते हुए घायल हुआ युवक, गंभीर हालत में दून रेफर, परिजनों ने काटा हंगामा - Youth injured in railway project

Youth injured in railway project, Rishikesh Karnaprayag Railway Project रेलवे परियोजना में काम करते हुए एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे उपचार के लिए देहरादून अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, घटना के बाद परिजनों ने रेलवे साइट पर जमकर हंगामा किया.

Etv Bharat
रेलवे प्रोजक्ट में काम करते हुए घायल हुआ युवक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 8, 2024, 10:10 PM IST

Updated : Aug 8, 2024, 10:27 PM IST

रेलवे प्रोजक्ट में काम करते हुए घायल हुआ युवक (Etv Bharat)

श्रीनगर: इन दिनों उत्तराखंड में ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का काम बड़ी ही तेजी के साथ किया जा रहा है. इसके साथ ही रेलवे लाइन निर्माण की साइट्स में लापरवाही के मामले भी सामने आ रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में श्रीनगर में रेलवे निर्माण की साइट डुंगरीपंथ में एक 26 साल का युवक हादसे का शिकार हो गया. युवक साइट पर काम करते हुए 8 फीट नीचे जमीन में जा गिरा. जिसके बाद वहां खड़े लोडर के नीचे युवक का पांव भी दब गया. जिसके कारण युवक बुरी तरह घायल हो गया.

घायल युवक को पहले बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती करवाया गया. जहां से युवक को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया. जहां से भी उसे ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज देहरादून भेजा गया. जहां युवक की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.

घटना के अनुसार श्रीनगर डांग ऐठाणा का रहना वाला सूरज धनाई रेलवे लाइन निर्माणदायी संस्था ऋत्विक कम्पनी में मैकेनिक हेल्पर के रूप में कार्य करता था. काम करने के दौरान सूरज बुरी तरह घायल हो गया. जिसके बाद सूरज का इलाज देहरादून के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है. घटना के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने ऋत्विक कम्पनी के डुंगरीपंथ ऑफिस में जमकर हंगामा किया. लोगों ने कहा कम्पनी की लापरवाही के कारण सूरज की ये हालात हुई है. स्थानीय लोगों ने युवक को 1 करोड़ का मुआवजा, अस्पताल का सारा खर्च उठाने, युवक को ठीक होने तक पूरी सैलेरी ओवर टाइम देने मक मांग की है. ऐसा ना करने पर कम्पनी के खिलाफ बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई है.

मामले में निर्माणदायी कम्पनी ऋत्विक के हेड कॉर्पोरेट ऑफिसर रविन्द्र ममगाई ने बताया युवक के मुआवजे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है. इस सम्बंध में परिजनों को लिखित में भी दिया गया है. जिसमें युवक के ठीक होने तक सैलरी, मुआवजा देने सहित अस्पताल का सारा खर्च उठाने तक में लिखित समझौता हुआ है. उन्होंने कहा युवक के साथ दुर्घटनावस ये हादसा हुआ है. जिसकी जांच की जा रही है.

पढ़ें-रुद्रप्रयाग में सुमेरपुर से नरकोटा के बीच एस्केप टनल का ब्रेक थ्रू सफल, जल्द मुख्य टनल भी होगी आर-पार - Breakthrough of Escape Tunnel

Last Updated : Aug 8, 2024, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details