मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

10 महीने की मेहनत रंग लाई, खुद के खेत में हीरा देख फटी रह गई युवक की आंखें - MAN FOUND A RARE DIAMOND PANNA

पन्ना जिले में एक युवक को सोमवार को 4.1 कैरेट का नायाब हीरा मिला है, जिसने उसको हीरा कार्यालय पन्ना में जमा करा दिया है.

A young man found a rare 4 carat diamond
युवक को मिला 4 कैरेट का नायाब हीरा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 30, 2024, 6:53 PM IST

पन्ना: पन्ना जिले की हीरा खदानों में साल 2024 के आखिरी दिनों में हीरे मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. आज 30 दिसंबर को फिर एक युवक को 4.1 कैरेट का नायाब हीरा मिला है. युवक ने अपने पिता एवं मित्रों के साथ पहुंचकर इस हीरे को हीरा कार्यालय पन्ना में जमा करा दिया है जो आगामी नीलामी में रखा जाएगा.

करीब 10 लाख रुपये आंकी जा रही हीरे की अनुमानित कीमत

हीरा धारक अजय सिंह यादव वर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष यादव के पुत्र हैं. उन्होंने पन्ना जिले के पास ग्राम सरकोहा में निजी खेत में पट्टे लेकर खदान लगाई थी. हीरे की अनुमानित लागत करीब 10 लाख रुपये आंकी जा रही है. हीरा उज्जवल किस्म अच्छी क्वालिटी का माना जा रहा है.

अजय सिंह यादव हीराधारक (Etv Bharat)

10 महीने की मेहनत के बाद सोमवार को मिला 4.1 कैरेट का हीरा

अजय सिंह यादव ने बताया "ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह नौकरी के लिए प्रयास कर रहा था. सफलता नहीं मिलने पर उसने हीरा खदान में किस्मत आजमाने का विचार किया. उसने ग्राम सरकोहा के लच्छी पाल के निजी भूमि में हीरा खदान के लिए हीरा कार्यालय पन्ना से पट्टा जारी करवा कर फरवरी 2024 में हीरा खदान शुरू की. 10 महीने की मेहनत के बाद सोमवती अमावस्या के दिन 4.1 कैरेट का हीरा मिला है. हीरे को उसने हीरा कार्यालय पन्ना में जमा कर
दिया है.

हीरा कार्यालय के खनिज निरीक्षक नूतन जैन की उपस्थिति में हीरे की परख की गई. हीरा 4.1 कैरेट उज्जवल किस्म का बताया गया है. इस हीरे की कीमत 10 लाख से अधिक आंकी जा रही है. अजय ने कहा "हीरा नीलामी से मिलने वाली रकम से वह कोई व्यवसाय शुरू करेगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details