लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रोल गांव निवासी सोनू उरांव की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गई. मृतक के परिजन इस मामले में कई प्रकार के संदेह जता रहे हैं. पुलिस पूरे मामले को लेकर छानबीन कर रही है.
दरअसल, चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रोल गांव निवासी सोनू उरांव दो अन्य युवकों के साथ बीती रात 1 बजे अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकला था. घर से निकलने के बाद गुरुवार को घर वालों को सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई है. मृतक के परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि चंदवा थाना क्षेत्र के भूसाड़ गांव के पास सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हुई है.
वहीं परिजनों ने जब शव को देखा तो मृतक के चेहरे पर कई गहरे जख्म के निशान बने हुए थे. इस पर मृतक के परिजनों को संदेह हुआ. मृतक के परिजन अमित उरांव ने बताया कि बुधवार की देर शाम तक वह घर में ही था, लेकिन गुरूवार को उन लोगों को सूचना दी गई कि सोनू उरांव की मौत हो गई. अमित उरांव ने बताया कि उन लोगों को सीधे अस्पताल बुलाया गया. इसलिए यह पता नहीं चल पा रहा है कि सोनू की मौत आखिर कैसे हुई. मृतक के चेहरे पर गहरे जख्म भी बने हुए हैं.
पुलिस कर रही है मामले की जांच