छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ के झगराखांड में पिकनिक मनाने गए युवक की डूबने से मौत

कोड़ा चौकी थाना इलाके में युवक की मौत डैम में डूबने से हो गई. युवक पिकनिक मनाने के लिए डैम पर गया था.

YOUNG MAN DIED DUE TO DROWNING
पिकनिक के दौरान डूबा युवक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 2, 2024, 5:29 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:झगराखांड थाना इलाके में डैम पर पिकनिक मनाने के लिए दस से 12 युवक पहुंचे. पिकनिक मनाने के दौरान एक युवक गहरे पानी में डूब गया. हादसे के वक्त मौजूद बाकी साथियों ने बताया कि सभी लोग नहाने के लिए डैम में उतरे थे. पानी गहरा होने के चलते एक युवक तेज बहाव में फंस गया. दोस्तों ने उसे बचाने की हर संभव कोशिश की लेकिन वो गहरे पानी में डूब गया. बाद में पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

पिकनिक मनाने के दौरान हादसा:शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि मृतक युवक को पानी की गहराई का पता नहीं लग पाया. जिस डैम में हादसा हुआ उस डैम में हमेशा पानी भरा रहता है और पानी की धारा भी वहां तेज रहती है. डैम के आस पास कोई गार्ड भी तैनात नहीं रहता है. अगर मौके पर गार्ड की तैनाती होती तो हादसा होने से टल जाता.

जान जोखिम में डालने से बचे: पिकनिक मनाने के दौरान अक्सर इस तरह के हादसे हो जाते हैं. पुलिस और होम गार्ड के जवान अक्सर लोगों को हिदायत देते हैं कि डैम और नदी में नहाने के लिए नहीं उतरे. पानी की गहराई का अनुमान नहीं होने से अक्सर इस तरह के हादसे हो जाते हैं. पिकनिक स्पॉट और टूरिस्ट प्लेस पर लोगों को खतरा उठाने से बचना चाहिए. कई जगहों पर खतरे के साइन बोर्ड भी लगे होते हैं बावजूद इसके लोग जान जोखिम में डालकर नहाने उतर जाते हैं.

धनतेरस के दिन दर्दनाक हादसा, दो सगी बहनों समेत 3 की मौत
मधौरा जलाशय में नहाने उतरा युवक बहा, पत्नी के साथ पहुंचा था घूमने
दुर्ग में नदी किनारे पिकनिक में आई मौत, एक छात्र की गई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details