इंदौर: जिले में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई है, जबकि साथ में मौजूद एक अन्य छात्र घायल हो गया. मृतक के परिवार ने क्षेत्रीय पुलिस पर कई तरह के आरोप लगाए हैं और मृतक के शव को थाने के बाहर रखकर विरोध किया. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उनकी शिकायत समय पर दर्ज नहीं की और उनके मोबाइल से चीनी मांझे का वीडियो जबरन डिलीट करवा दिया. इसके बाद क्षेत्रीय डीसीपी ने थाना प्रभारी और थाने में तैनात पुलिस के खिलाफ अर्थदंड की कार्रवाई की है.
20 वर्षीय छात्र की गर्दन कटी, पुलिस पर लगे ये आरोप
द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में चाइनीज मांझे ने 20 वर्षीय छात्र हिमांशु की जान ले ली. घटना द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की है. आरोप है कि यहां एक अज्ञात युवक चाइनीज मांझे से पतंग उड़ा रहा था, जिससे हादसा हो गया. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब घटना की शिकायत क्षेत्रीय एसीपी से की गई तो एक व्यक्ति के मोबाइल से चाईनीज मांझे का वीडियो डिलीट करवा दिया गया और पूरे घटनाक्रम को मात्र एक सड़क दुर्घटना कहा, जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से की.