राजस्थान

rajasthan

पार्वती नदी में डूबने से युवक की मौत, भिलगमा गांव के तालाब में डूबी युवती का नहीं लगा सुराग - 2 drowned in Dholpur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 14, 2024, 11:07 PM IST

धौलपुर में दो अलग-अलग हादसों में दो लोग पानी डूब गए. एक हादसे में डूबे युवक की मौत हो गई. उसकी बॉडी को ​रेस्क्यू कर ली गई है. वहीं दूसरे हादसे में डूबी युवती की तलाश जारी है.

2 drowned in Dholpur
पार्वती नदी में डूबने से युवक की मौत (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर: बुधवार देर शाम को दो अलग-अलग हादसों में एक युवक और एक युवती पानी में डूब गए. मनियां थाना इलाके में सखवारा गांव स्थित पार्वती नदी में रपट क्रॉस करते समय डूबने से युवक की मौत हो गई. जिसकी डेड बॉडी को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर लिया है. दूसरा हादसा सदर थाना क्षेत्र के भिलगमा गांव के तालाब में हुआ. पशुओं को चराने गई युवती तालाब में डूब गई. मौके पर पहुंची सेल्फ डिफेंस की टीम तलाश कर रही है.

पहला हादसा मनियां थाना क्षेत्र में पार्वती नदी की सखवारा रपट पर हुआ. पानी के तेज बहाव में रपट को क्रॉस करते वक्त उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के ब्रथला गांव का रहने वाला 20 वर्षीय युवक महेश पुत्र राधेश्याम डूब गया. घटना से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने मनियां थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया. एसडीआरएफ के जवानों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद डेड बॉडी को रेस्क्यू कर लिया.

पढ़ें:बड़ा हादसा : 5 दोस्त नहाने गए थे, खदान के पानी में डूबने से दो की मौत - Neemkathana Big Incident

सीओ राजेश शर्मा ने बताया गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा. हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है. वहीं दूसरा हादसा सदर थाना क्षेत्र में भिलगमा गांव के पास तालाब में हुआ. जहां भूतपुर गांव की रहने वाली 19 वर्षीय युवती रवीना पुत्री मुन्नालाल पशुओं को चराने के लिए गई थी. पैर फिसलने पर युवती तालाब में डूब गई. मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. हादसे की सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी राम नरेश मीणा मौके पर पहुंचे. सेल्फ डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया है. गुरुवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details