ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल शर्मा बोले, कांग्रेस सरकार ने युवकों को दिए आंसू, हम देंगे 4 लाख नौकरी - Chief Ministers Employment Festival

जयपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन राज्य सरकार ने अलग तरीके से मनाया. इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवकों को नियुक्ति पत्र सौंपे. उन्होंने 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़े और मां वाउचर योजना का भी आगाज किया.

Chief Ministers Employment Festival
मां वाउचर योजना का लोकार्पण करते मुख्यमंत्री भजनला शर्मा (Photo ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 17, 2024, 6:27 PM IST

मां वाउचर योजना का लोकार्पण करते मुख्यमंत्री भजनला शर्मा (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को राजधानी जयपुर में राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 8 हजार से अधिक युवकों को नियुक्ति पत्र सौंपे. इसके अलावा उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़े और मां वाउचर योजना का शुभारंभ किया.

कार्यक्रम में सीएम शर्मा ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने रोजगार के नाम पर युवाओं को आसूं दिए, लेकिन हमारी सरकार देश के युवाओं को 4 लाख नौकरियां देंगी. सीएम ने यह भी कहा कि हमारी सरकार पेपर लीक करने वाली छोटी मछलियों को नहीं, बल्कि मगरमच्छों को पकड़ रही है.

पढ़ें: सीएम ने नवनियुक्त कार्मिकों से किया वर्चुअल संवाद: कार्मिक बोले-ऐसे सम्मान से बढ़ेगा आत्मबल

920 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास : इस अवसर पर विभिन्न विभागों के लगभग 5100 करोड़ रुपए की लागत के 920 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया गया. इसके अलावा पीएम कुसुम योजना के तहत 5254 करोड़ रुपए की लागत से 608 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. नमस्ते योजना के लाभार्थियों को पीपीई किट भी वितरित किए गए. इसके साथ ही पीएम आवास योजना ग्रामीण के 1 लाख 45 हजार लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए.

608 सोलर प्लांट का शिलान्यास: इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सौर ऊर्जा में राजस्थान लगातार अग्रणी बन रहा है. कार्यक्रम के दौरान सीएम ने 608 सोलर प्लांटों का शिलान्यास किया. इसके साथ ही कार्यक्रम में 33/11 केवी के 2 सब स्टेशन, 132 केवी के 14 और 220 केवी के 11 GSS , 33/11 केवी के 19 नए सब स्टेशन, 132 केवी के नए 8 GSS का लोकार्पण -शिलान्यास किया गया. इस मौक़े पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सौर ऊर्जा के माध्यम से अब किसानों को दिन में भी बिजली उपलब्ध हो सकेगी.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के बर्थ डे पर मुख्यमंत्री ने 'स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े' का किया आगाज

मां वाउचर योजना का आगाज: कार्यक्रम में मां वाउचर योजना का भी आग़ाज़ किया गया. चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बताया कि योजना के तहत दूरदराज के क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को राजकीय सोनोग्राफी केंद्रों के साथ-साथ निजी सोनोग्राफी केन्द्रों पर भी निःशुल्क सोनोग्राफी सेवाओं का लाभ मिल सकेगा.

मां वाउचर योजना का लोकार्पण करते मुख्यमंत्री भजनला शर्मा (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को राजधानी जयपुर में राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 8 हजार से अधिक युवकों को नियुक्ति पत्र सौंपे. इसके अलावा उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़े और मां वाउचर योजना का शुभारंभ किया.

कार्यक्रम में सीएम शर्मा ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने रोजगार के नाम पर युवाओं को आसूं दिए, लेकिन हमारी सरकार देश के युवाओं को 4 लाख नौकरियां देंगी. सीएम ने यह भी कहा कि हमारी सरकार पेपर लीक करने वाली छोटी मछलियों को नहीं, बल्कि मगरमच्छों को पकड़ रही है.

पढ़ें: सीएम ने नवनियुक्त कार्मिकों से किया वर्चुअल संवाद: कार्मिक बोले-ऐसे सम्मान से बढ़ेगा आत्मबल

920 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास : इस अवसर पर विभिन्न विभागों के लगभग 5100 करोड़ रुपए की लागत के 920 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया गया. इसके अलावा पीएम कुसुम योजना के तहत 5254 करोड़ रुपए की लागत से 608 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. नमस्ते योजना के लाभार्थियों को पीपीई किट भी वितरित किए गए. इसके साथ ही पीएम आवास योजना ग्रामीण के 1 लाख 45 हजार लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए.

608 सोलर प्लांट का शिलान्यास: इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सौर ऊर्जा में राजस्थान लगातार अग्रणी बन रहा है. कार्यक्रम के दौरान सीएम ने 608 सोलर प्लांटों का शिलान्यास किया. इसके साथ ही कार्यक्रम में 33/11 केवी के 2 सब स्टेशन, 132 केवी के 14 और 220 केवी के 11 GSS , 33/11 केवी के 19 नए सब स्टेशन, 132 केवी के नए 8 GSS का लोकार्पण -शिलान्यास किया गया. इस मौक़े पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सौर ऊर्जा के माध्यम से अब किसानों को दिन में भी बिजली उपलब्ध हो सकेगी.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के बर्थ डे पर मुख्यमंत्री ने 'स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े' का किया आगाज

मां वाउचर योजना का आगाज: कार्यक्रम में मां वाउचर योजना का भी आग़ाज़ किया गया. चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बताया कि योजना के तहत दूरदराज के क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को राजकीय सोनोग्राफी केंद्रों के साथ-साथ निजी सोनोग्राफी केन्द्रों पर भी निःशुल्क सोनोग्राफी सेवाओं का लाभ मिल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.