ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी के बर्थडे पर जॉर्जिया मेलोनी ने दी शुभकामनाएं, दिया ये खास मैसेज - Giorgia Meloni - GIORGIA MELONI

Pm Modi Birthday: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. बता दें कि आज ही दिन गुजरात के मेहसाणा में हुआ था पीएम मोदी का जन्म हुआ था.

पीएम मोदी के जन्मदिन पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने दी शुभकामनाएं
पीएम मोदी के जन्मदिन पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने दी शुभकामनाएं (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 17, 2024, 6:38 PM IST

Updated : Sep 17, 2024, 7:56 PM IST

नई दिल्ली: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74 वां जन्मदिन है. इस मौके पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए द्विपक्षीय संबंधों के भविष्य के लिए आशा व्यक्त की.

मेलोनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मुझे यकीन है कि हम इटली और भारत के बीच अपनी दोस्ती और सहयोग को मजबूत करना जारी रखेंगे, ताकि हम वैश्विक चुनौतियों का मिलकर सामना कर सकें."

पीएम मोदी के साथ शेयर किया वीडियो
इससे पहले उन्हों पीएम मोदी के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें में वह कहती हैं, 'हेलो फ्रॉम मेलोडी टीम.' इसके बाद दोनों की तस्वीरों को लोगों ने सोशल मीडिया पर हैशटैग Melodi के साथ शेयर किया. इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, 'भारत-इटली मित्रता अमर रहे!

सोशल मीडिया पर बनते हैं मीम्स
उल्लेखनीय है कि अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी को जोड़कर सोशल मीडिया पर मीम्स बनाए जाते हैं. मोदी और मेलोनी दोनों के नाम के अक्षरों को मिला कर लोग मेलोडी (Melodi) कहते हैं.

गुजरात के मेहसाणा में हुआ था पीएम का जन्म
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 74 वर्ष के हो गए हैं. उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के मेहसाणा नामक छोटे से शहर में हुआ था. वह एक साधारण परिवार से निकलकर भारत के सबसे प्रभावशाली राजनीतिक नेताओं में से एक बन गए हैं.

वह 2001 से 2014 तक लगातार तीन बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे मोदी का कार्यकाल महत्वपूर्ण आर्थिक विकास और शासन सुधारों के लिए जाना जाता है. 2014 में भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका नेतृत्व राष्ट्रीय मंच पर भी जारी रहा और वर्तमान में वे अपने तीसरे कार्यकाल में हैं.

यह भी पढ़ें- मोदी 3.0 रिपोर्ट कार्ड: एनडीए सरकार ने पहले 100 दिनों में किए ये अहम फैसले

नई दिल्ली: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74 वां जन्मदिन है. इस मौके पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए द्विपक्षीय संबंधों के भविष्य के लिए आशा व्यक्त की.

मेलोनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मुझे यकीन है कि हम इटली और भारत के बीच अपनी दोस्ती और सहयोग को मजबूत करना जारी रखेंगे, ताकि हम वैश्विक चुनौतियों का मिलकर सामना कर सकें."

पीएम मोदी के साथ शेयर किया वीडियो
इससे पहले उन्हों पीएम मोदी के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें में वह कहती हैं, 'हेलो फ्रॉम मेलोडी टीम.' इसके बाद दोनों की तस्वीरों को लोगों ने सोशल मीडिया पर हैशटैग Melodi के साथ शेयर किया. इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, 'भारत-इटली मित्रता अमर रहे!

सोशल मीडिया पर बनते हैं मीम्स
उल्लेखनीय है कि अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी को जोड़कर सोशल मीडिया पर मीम्स बनाए जाते हैं. मोदी और मेलोनी दोनों के नाम के अक्षरों को मिला कर लोग मेलोडी (Melodi) कहते हैं.

गुजरात के मेहसाणा में हुआ था पीएम का जन्म
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 74 वर्ष के हो गए हैं. उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के मेहसाणा नामक छोटे से शहर में हुआ था. वह एक साधारण परिवार से निकलकर भारत के सबसे प्रभावशाली राजनीतिक नेताओं में से एक बन गए हैं.

वह 2001 से 2014 तक लगातार तीन बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे मोदी का कार्यकाल महत्वपूर्ण आर्थिक विकास और शासन सुधारों के लिए जाना जाता है. 2014 में भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका नेतृत्व राष्ट्रीय मंच पर भी जारी रहा और वर्तमान में वे अपने तीसरे कार्यकाल में हैं.

यह भी पढ़ें- मोदी 3.0 रिपोर्ट कार्ड: एनडीए सरकार ने पहले 100 दिनों में किए ये अहम फैसले

Last Updated : Sep 17, 2024, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.