वैशाली: बिहार के वैशाली में एक युवक के शव बरामद किया गया है. शव को स्टेशन पर लोहे की पाइप से बंधा हुआ पाया गया है. घटना के बाद से दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, एफएसएल की टीम भी मामले की प्रारंभिक जांच में जुट है.
फैक्ट्री में काम करता था: मिली जानकारी के अनुसार, मृतक आरा का रहने वाला था और वैशाली में एक फैक्ट्री में काम करता था. बताया जा रहा कि वह आरा से पैसे कमाने के लिए वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र के एक निजी मुर्गी बॉयलर फैक्ट्री में आया था. लेकिन अहले सुबह उसका शव बिदुपुर के अक्षयवट राय रेलवे स्टेशन पर टंगा हुआ मिला.
यात्री ने दी सूचना:बताया जा रहा है कि किसी यात्री ने शव को देखा और इसकी सूचना हाजीपुर रेल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है. शव के पास से मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान आरा के रहने वाले रमाशंकर सिंह के 25 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है.