रांची:रांची के हरिओम टावर में एक और युवक ने आत्महत्या कर ली. हरिओम टावर आत्महत्या को लेकर काफी विवादों में रहा है. दर्जनों कोचिंग सेंटर वाले इस टावर में कई लोग आत्महत्या कर चुके हैं. ताजा मामला शनिवार देर रात का है. इस बार अंकित नाम के युवक ने आत्महत्या कर ली है.
अंकित रांची के मारवाड़ी कॉलेज का बीकॉम का छात्र था. वह रांची के पंडरा इलाके में रहता था. हरिओम टावर में छात्र की आत्महत्या करने की खबर मिलते ही लालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
सुसाइड नोट बरामद
अंकित की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस के अनुसार, सुसाइड नोट में बहुत कुछ स्पष्ट तो नहीं है लेकिन इतना जरूर लिखा है कि वह काफी दिनों से परेशान चल रहा था और अब उसके पास कोई रास्ता नहीं बचा है, उसने यह भी लिखा है कि उसकी आत्महत्या के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है.
उसने परिवार वालों से भी अच्छे से रहने और दादी का ख्याल रखने को कहा है. हरिओम टावर के गार्ड ने बताया कि टावर की सभी दुकानें लगभग बंद थीं, उसी दौरान कुछ गिरने की तेज आवाज आई, जिसके बाद एक युवक जमीन पर पड़ा दिखाई दिया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.