उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

WATCH: संभल में खुदाई के दौरान रानी की बावड़ी में उतरा शख्स, कर दिया शंखनाद - SAMBHAL NEWS

चंदौसी में रानी की बावड़ी में उतरकर एक शख्स ने शंखनाद कर दिया. इसके बाद मौका पाते ही वह फरार हो गया.

Etv Bharat
बावड़ी में युवक ने किया शंखनाद (Pic Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 29, 2024, 10:20 PM IST

संभल: जिले के चंदौसी में रानी की बावड़ी की खुदाई का आज नवां दिन है. इस बीच खुदाई के दौरान एक शख्स ने बावड़ी में उतरकर शंखनाद कर दिया. शंखनाद की आवाज सुनकर पुलिस उसे पकड़ने के लिए दौड़ी, लेकिन तब तक वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला.

बता दें, कि संभल जिले के चंदौसी स्थित मुस्लिम बाहुल्य मोहल्ला लक्ष्मण गंज के खाली प्लॉट में मिली बावड़ी की खुदाई रविवार को भी जारी रही. लगातार 9वें दिन भी खुदाई की गई, लेकिन इस बीच रविवार को यहां खुदाई के दौरान एक वाकया हुआ. इसके बाद वहां हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें -तीसरे दिन भी हुई बावड़ी की खुदाई, स्व. रानी सुरेंद्र बाला की पोती का दावा, बावड़ी की विरासत की वही है मालकिन - SAMBHAL NEWS

दरअसल, रविवार को बावड़ी की खुदाई के दौरान एक शख्स पहुंचा. बावड़ी में उतर कर उसने शंखनाद किया. शंखनाद की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. साथ ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए. पुलिस शंखनाद करने वाले शख्स को पकड़ने के लिए दौड़ी, लेकिन मौका पाकर वह भाग निकला.

शंखनाद करने वाले शख्स का नाम मुकेश गुप्ता बताया जा रहा है. वहीं इस मामले में चंदौसी कोतवाली प्रभारी रेनू कुमारी ने बताया कि उनके सामने कोई शंखनाद नहीं हुआ था, सिर्फ सूचना मिली थी. लेकिन, जब हम मौके पर पहुंचे तो उन्हें बावड़ी में कोई नहीं मिला. फिर भी युवक की तलाश के लिए टीम को भेजा गया है. जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी.

बता दें कि 46 साल बाद कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट खुले, तो तमाम जगह मंदिर और कुओं के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. जिले के चंदौसी तहसील इलाके में खंडहरनुमा बांके बिहारी मंदिर मिलने के बाद एक खाली प्लॉट में बावड़ी मिली. इसकी खुदाई शुरू हुई, जो अब भी जारी है. इस खुदाई में अब तक चार सुरंगनुमा कमरे मिले हैं. अभी और कमरे मिलने का दावा किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-संभल में मिली बावड़ी कितनी पुरानी; कार्बन डेटिंग करने पहुंची पुरातत्व विभाग की टीम - SAMBHAL NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details