लखनऊ: दिल्ली विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली प्रचंड जीत के बाद की भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राज्य मुख्यालय पर ‘विजयोत्सव‘ मनाया.
प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह की मौजूदगी में हुए विजयोत्सव में पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया.
भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में भाजपा की जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जनता के विश्वास का परिणाम है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा की गरीब कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों और संकल्पों पर भरोसा कर दिल्ली में भाजपा को जनादेश दिया है. अयोध्या की जनता ने मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चन्द्रभानु पासवान को भारी अंतर से विजयी बनाया है. समाजवादी पार्टी सहित समूचे विपक्ष का जो निगेटिव ऐजेण्डा था, उस नकारात्मक ऐजेंडे को नकारने का काम जनता ने किया है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने प्रदेश में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा के मामले में अभूतपूर्व ढंग से काम किया है.
प्रदेश अध्यक्ष श्री @Bhupendraupbjp और उप मुख्यमंत्री द्वय श्री @kpmaurya1 एवं उप मुख्यमंत्री श्री @brajeshpathakup ने दिल्ली विधानसभा चुनाव एवं मिल्कीपुर उप चुनाव में पार्टी को प्राप्त प्रचंड जीत पर कार्यकर्ताओं संग विजयी उत्सव मनाया।#दिल्ली_के_दिल_में_मोदी #मिल्कीपुर_उपचुनाव pic.twitter.com/CKSEPhW0Fx
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 8, 2025
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी यह सब की सब अब समाप्तवादी पार्टी बनने की ओर अग्रसर है. भारतीय जनता पार्टी वर्तमान है, भारतीय जनता पार्टी भविष्य है, भारतीय जनता पार्टी है तो सुशासन है. भाजपा गरीबों के कल्याण, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के उज्जवल भविष्य की गांरटी है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की सच्ची जीत हुई. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, झूठ, लूट, गुंडगर्दी, तुष्टिकरण तथा परिवारवाद की राजनीति करने वाले लोग हार गए है. हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली विजय की त्रिवेणी बह रही है, विपक्ष की राजनीति डूब रही है. दिल्ली की जीत, देश की जीत है. मिल्कीपुर की जीत, यूपी की जीत है. आज का दिन ऐतिहासिक है. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दिल्ली विधानसभा और उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी को मिली ऐतिहासिक विजय के लिए मतदाताओं का आभार जताते हुए अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर जनता के विश्वास की जीत है. देश की जनता लगातार विपक्ष की तुष्टिकरण, परिवारवाद तथा भ्रष्टाचार की राजनीति को नकार कर भाजपा के विकास और सुशासन को अपना आशीर्वाद दे रही है.
ये ऐतिहासिक जीत 'मोदी की गारंटी' की जीत है!
— Bhupendra Singh Chaudhary (@Bhupendraupbjp) February 8, 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 एवं मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक विजय के सुअवसर पर भाजपा प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ में माननीय उपमुख्यमंत्री द्वय श्री @kpmaurya1 जी व श्री @brajeshpathakup जी, माननीय… pic.twitter.com/unwyXCKB0j