राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टेंपो से नीचे नहीं उतरा युवक, चालक ने पीट-पीट कर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - Murder accused arrested

अलवर के खैरथल में एक युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार टेंपो खराब होने पर नीचे नहीं उतरने के कारण चालक आक्रोशित हो गया और युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

Murder accused arrested
हत्या का आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 17, 2024, 9:48 PM IST

अलवर.खैरथल कस्बे में 6 मार्च को हुए मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी इंद्राज उर्फ काला को गिरफ्तार किया है. साथ ही टेंपो को पुलिस ने जब्त कर लिया है. खैरथल थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि 6 मार्च को कस्बे के मातोर रोड़ पर नाले में एक लाश मिली थी. जिसकी पहचान मिंटू मेघवाल के रूप में हुई थी. इस मामले में मृतक मिंटू के परिजनों के द्वारा खैरथल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.

मामले में टीम गठित कर अनुसंधान किया, तो सामने आया कि मृतक मिंटू आरोपी इंद्राज के साथ टेंपो में बैठकर खैरथल गया था. जिस पर आरोपी इंद्राज को दस्तयाब कर कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने पुलिस को बताया कि उसका टेंपो खराब हो गया था. उसने मिंटू को नीचे उतरने के लिए कहा. लेकिन मिंटू नीचे नहीं उतरा, तो आरोपी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने मिंटू की पीट-पीट कर हत्या कर दी. साथ ही लाश को गंदे नाले में डालकर फरार हो गया.

पढ़ें:बुजुर्ग को उधार दिया पैसा मांगना पड़ा भारी, आरोपियों ने पीट-पीट कर की हत्या

पुलिस ने गहनता से जांच की, तो सामने आया कि आरोपी इंद्राज के साथ मृतक टेंपो में बैठा था. जिसकी वीडियो कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद थी. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी. मृतक और आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं. पकड़ा गया आरोपी इंद्राज उर्फ काला खैरथल का रहने वाला है. आरोपी पर खैरथल थाने में अवैध हथियार रखने का मामला भी दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details