आगरा :न्यू आगरा थाना पुलिस ने फर्जी दारोगा बनकर पैसों की डिमांड करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने स्पेशल क्राइम ब्रांच का दारोगा बताकर युवक को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और बचाने के लिए 50 हजार रुपये की डिमांड की. जिसके बाद पीड़ित युवक ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस को आरोपी के पास से वसूली गई रकम भी मिली है.
नगला पदी जागेश्वर नगर निवासी संदीप कुमार ने प्रशिक्षु आईपीएस अक्षय से मदद की गुहार लगाई है. पुलिस के मुताबिक, संदीप ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके घर के पास काफी समय तक विनोद कुमार नामक व्यक्ति किराए पर रहता था. काफी समय से विनोद कहीं और रह रहा था. उन्होंने बताया कि विनोद दोबारा क्षेत्र में आने लगा. जो सादा कपड़ों में कमर में पिस्टल लगाकर घूमता था. उनका आरोप है कि विनोद खुद को स्पेशल क्राइम ब्रांच में दारोगा और हरिपर्वत थाना की एक पुलिस चौकी पर तैनाती बताता है और लोगों पर रौब दिखाता है.
पीड़ित संदीप कुमार का आरोप है कि बीते सप्ताह विनोद ने मुझे पुराना मुकदमे में नाम आने और जल्द ही दबिश की जानकारी दी. आरोप है कि मामला मामला निपटाने के एवज में आरोपी ने 50 हजार रुपये मांगे. आरोपी ने कथित रूप से एसपी के नाम की एक पर्ची मुझे दी. जिससे उस पर संदेह हुआ तो छानबीन की. जब मेरी शिकायत पर विनोद को कॉल किया तो उसने खुद को दारोगा बताया. जब उसे रुपये देने के लिए बुलाया तो खंदारी चौराहा के पास आ गया. संदीप ने बताया कि आरोपी विनोद को उसने 2500 रुपये दिए. बाकी के 17500 रुपये थोड़ी देर में देने की कही तो आरोपी इंतजार करने लगा. इस पर पुलिस टीम ने दबोच लिया.