कोरबा : केंद्र सरकार ने युवाओं में लीडरशिप के गुण विकसित करने के लिए यंग लीडर्स डायलॉग कार्यक्रम आयोजित किया है. इसके लिए शहर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कॉलेज की बीएससी सेकंड ईयर के स्टूडेंट चांदनी कौशल का चयन हुआ है. चांदनी 2 से 3 राउंड के लिखित और इंटरव्यू की बाधाओं को पार कर चांदनी चयनित हुई हैं. प्रदेश के कुल 75 युवाओं को इस कार्यक्रम के लिए चुना गया है.
शादी के बाद ग्रामीण महिलाओं की शिक्षा पर प्रस्तुति : चांदनी ने बताया कि लिखित परीक्षा, निबंध और इंटरव्यू के बाद यंग लीडर डायलॉग कार्यक्रम के लिए मेरा चयन हुआ है. हमारे कॉलेज ग्रुप में मैसेज आया था, जिससे मुझे पता चला कि सरकार को यंग लीडर्स की जरूरत है. शुरू से ही मेरी रुचि क्षेत्र में रही है. मैंने तैयारी शुरू की, जिसके लिए निबंध से लेकर इंटरव्यू तक मेरा प्रदर्शन बढ़िया रहा और इसके बाद ही मेरा चयन दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए हुआ है.
कोरबा की चांदनी पीएम मोदी के सामने रखेंगी विजन (ETV Bharat)
दिल्ली में मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा तो मैं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के शिक्षा के विजन को उनके समक्ष रखना चाहूंगी. ग्रामीण क्षेत्र में अक्सर लड़कियों की जल्दी शादी हो जाती है और वह आगे पढ़ नहीं पाती. जो महिलाएं शादी के बाद भी अपनी पढ़ाई को जारी रखना चाहती हैं, उन्हें शिक्षा से कैसे जोड़ा जाए, इस विषय पर मैं अपनी प्रस्तुति दूंगी : चांदनी कौशल, चयनित स्टूडेंट
80 हजार युवाओं में से चांदनी का चयन :इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से 80 हजार युवाओं ने भाग लिया था, जिसमें कई चरणों की परीक्षा के बाद कुल 75 युवाओं को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष अपना विजन प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा. कोरबा जिले के कटघोरा के आकाश अग्रवाल और चांदनी को चुना गया है.
यंग लीडर्स को तैयार करना है उद्देश्य : विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग 2025 कार्यक्रम दिल्ली में केंद्र सरकार आयोजित कर रही है. इसका उद्देश्य युवाओं में लीडरशिप के गुण को विकसित करना है. केंद्र सरकार ने यह लक्ष्य निर्धारित किया है कि सन 2047 के पहले भारत को विकासशील से विकसित राष्ट्र बनाना है. इस मुहिम के अंतर्गत "विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग 2025" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.