नई दिल्ली: ऐसे बहुत सारे लोग है जिन्हें जानवरों व पक्षियों से काफी लगाव रहता है. वह दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में एक दिन के लिए भी जानवरों को गोद ले सकते हैं. 1643 रुपये में शेर, टाइगर और हाथी को एक दिन के लिए गोद लिया जा सकता है. यह व्यवस्था जल्द ही शुरू की जाएगी. अभी तक सिर्फ एक साल के लिए ही जानवरों को गोद लेने की सुविधा थी. इससे गोद लेने का शुल्क ज्यादा था और लोग जानवरों को गोद नहीं ले पाते थे.
नेशनल जूलाजिकल पार्क दिल्ली के डायरेक्टर डॉ. संजीत कुमार का कहना है कि लोगों की सुविधा और जानवरों के प्रति लगाव को बढ़ाने के उद्देश्य से यह व्यवस्था लागू करने की दिशा में काम किया जा रहा है. अभी जानवरों को एक साल के लिए गोद लेने का शुल्क ज्यादा होने से बड़ी संख्या में जानवरों को गोद लेने के इच्छुक लोग इस सुविधा से वंचित रह जाते हैं. अगले तीन माह के भीतर यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी कि लोग एक दिन के लिए भी दिल्ली जू के किसी भी जानवर या पक्षी को गोद ले सकेंगे.
उन्होंने बताया कि जानवरों को गोद लेने की सुविधा, एक दिन, एक सप्ताह, 15 दिन, एक माह, तीन माह, छह माह और एक साल के लिए होगी. इससे लोग बर्थडे, एनिवर्सरी या विशेष अवसर पर जानवरों की सेवा कर सकेंगे. इसके दिल्ली जू में डायरेक्टर ऑफिस में संपर्क करना होगा. जानवरों को गोद लेने वालों को पास भी दिए जाते हैं, इससे जू में आने का टिकट नहीं लगता है.