संभल: यूपी के संभल जिले में लगातार योगी का बुलडोजर गरज रहा है. अब तो रात के अंधेरे में भी अवैध कब्जे को हटाने के लिए बुलडोजर चलाया जा रहा है. शुक्रवार को जिले के चामुंडा देवी मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर सदर एसडीएम बुलडोजर लेकर पहुंच गई. एसडीएम ने मंदिर की भूमि पर किए गए कब्जे को बुलडोजर से हटवाया है. अचानक एसडीएम की ओर से की गई कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें कि पूरा मामला जिले के हजरत नगर गढ़ी थाना इलाके के कस्बा सिरसी स्थित चामुंडा देवी मंदिर का है. जहां सदर एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा को शिकायत मिली थी कि कुछ लोगों ने मंदिर की जगह पर उपले और कूड़ा कचरा डालकर वहां पर अवैध कब्जा कर लिया. साथ ही कई लोगों ने मंदिर की भूमि पर पशुओं को बांधना शुरू कर दिया. इससे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.