लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन की ओर से ब्यूरोक्रेसी में बदलाव का सिलसिला अभी भी जारी है. शनिवार को योगी सरकार के 3 और IPS का तबादला कर दिया. यूपी की राजधानी लखनऊ में तैनात ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल को पद से हटा दिया है. उनकी जगह पर अमित वर्मा को तैनाती दी गई है. अमित वर्तमान में आर्थिक अपराध अनुसंधान में डीआईजी के पद पर तैनात थे.
उपेंद्र अग्रवाल मेडिकल लीव पर चल रहे थे. उनको ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था लखनऊ के पद से हटाकर अब आईजी ईओडब्ल्यू बनाया गया है. वहीं अमित वर्मा को लखनऊ का नया जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है. इसके साथ ही डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा का भी स्थानांतरण कर दिया गया है. संतोष मिश्रा को एसपी टीएनएस बनाया गया है.