उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP में 3 और IPS का तबादला; उपेंद्र अग्रवाल को पद से हटाया, लखनऊ के नए JCP बने अमित वर्मा - UP IPS Transfer - UP IPS TRANSFER

उपेंद्र अग्रवाल मेडिकल लीव पर चल रहे थे. उनको ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था लखनऊ के पद से हटाकर अब आईजी ईओडब्ल्यू बनाया गया है. वहीं अमित वर्मा को लखनऊ का नया जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है.

Etv Bharat
UP में IPS उपेद्र अग्रवाल, अमित वर्मा और संतोष मिश्र का तबादला. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 3:32 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन की ओर से ब्यूरोक्रेसी में बदलाव का सिलसिला अभी भी जारी है. शनिवार को योगी सरकार के 3 और IPS का तबादला कर दिया. यूपी की राजधानी लखनऊ में तैनात ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल को पद से हटा दिया है. उनकी जगह पर अमित वर्मा को तैनाती दी गई है. अमित वर्तमान में आर्थिक अपराध अनुसंधान में डीआईजी के पद पर तैनात थे.

उपेंद्र अग्रवाल मेडिकल लीव पर चल रहे थे. उनको ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था लखनऊ के पद से हटाकर अब आईजी ईओडब्ल्यू बनाया गया है. वहीं अमित वर्मा को लखनऊ का नया जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है. इसके साथ ही डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा का भी स्थानांतरण कर दिया गया है. संतोष मिश्रा को एसपी टीएनएस बनाया गया है.

वकीलों के खिलाफ की गई कार्रवाई से विवाद में घिरे थे उपेंद्र अग्रवाल:बता दें कि लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था के पद पर रहे उपेंद्र अग्रवाल बीते दिनों वकीलों के खिलाफ की गई कार्रवाई और अन्य कई विवादों के चलते चर्चा में थे. उनके स्थान पर 2008 बैच के आईपीएस अफसर अमित वर्मा को लखनऊ का नया सयुक्त पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था बनाया गया है. वह इससे पहले EOW में तैनात थे.

ये भी पढ़ेंःयोगी सरकार ने IPS के फिर किए ट्रांसफर, हापुड़ के एसपी को वेटिंग में भेजा, इस अफसर को दी गई जिम्मेदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details