लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बिजली बिल के बकायदारों के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू कर दी है. इस योजना में अब उपभोक्ता अपना रजिस्ट्रेशन भी करने लगे हैं. तीन चरणों में उपभोक्ता अपना रजिस्ट्रेशन कराकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं. अपने बकाया बिल में 100% ब्याज की छूट पा सकते हैं.
घरेलू, वाणिज्यिक, निजी संस्थान, निजी नलकूप और औद्योगिक विद्युत कनेक्शनों पर 15 दिसंबर से लागू ब्याज में छूट की एक मुश्त समाधान योजना के पहले दिन मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अन्तर्गत कुल 14,854 विद्युत उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ लेने के लिए अपना पंजीकरण कराया. पहले दिन (डिस्कॉम) को लगभग 584.06 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ. सबसे ज्यादा तीन हजार से ऊपर उपभोक्ताओं का पंजीकरण अयोध्या क्षेत्र में हुआ.
एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने लगे बिजली बिल के बकाएदार, 2 लाख तक जमा होने लगे बिल - LUCKNOW NEWS
योगी सरकार ने बिजली बिल के बकायदारों के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू कर दी है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 16, 2024, 10:27 PM IST
इसे भी पढ़ें -यूपी पावर कॉरपोरेशन; घाटे से ज्यादा है बिजली बिल बकाया, हो जाए वसूली तो न आए निजीकरण की नौबत - UP POWER CORPORATION
सीतापुर क्षेत्र और रायबरेली क्षेत्र में भी लगभग दो हजार से 26 सौ विद्युत उपभोक्ताओं ने अपना पंजीकरण कराया. एक हजार से ऊपर देवीपाटन क्षेत्र, बरेली क्षेत्र द्वितीय और बरेली क्षेत्र-प्रथम में भी पंजीकरण हुए. बाराबंकी मण्डल, उन्नाव मण्डल और हरदोई मण्डल में 1224, 1188 और 1157 विद्युत उपभोक्ताओं ने पंजीकरण करवाया. खण्ड के आधार पर एकमुश्त समाधान योजना का पहले दिन की सीतापुर क्षेत्र के सण्डीला डिवीजन में 422 उपभोक्ताओं ने अपना पंजीकरण कराया. उन्नाव मण्डल का पुरवा खण्ड 351 और बरेली खण्ड-प्रथम में 310 विद्युत उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया.
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की जनसंपर्क अधिकारी शालिनी यादव ने बताया कि शाहजहांपुर डिवीजन में विद्युत उपभोक्ता सरदार हसन खान ने अपने एलएमवी-1 के अन्तर्गत चार किलोवाट के कनेक्शन के सापेक्ष 2,68,423 रुपए की धनराशि, विद्युत वितरण खण्ड चिनहट के निवासी प्रशान्त कुमार ने एलएमवी-2 के पांच किलोवाट के अपने संयोजन के सापेक्ष 1,77,197 रुपए और पीलीभीत डिवीजन में एलएमवी-दो के 2 किलोवाट के अपने संयोजन के लिए राम गोपाल ने 1,29,641 रुपए जमा किए.
यह भी पढ़ें -यूपी के 67 लाख लोगों ने आज तक जमा नहीं किया बिजली बिल; 5000 करोड़ से ज्यादा का है बकाया - UPPCL LATEST UPDATES