उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जयंत चौधरी के मंच पर भिड़े योगी सरकार के मंत्री अनिल कुमार और कपिल देव अग्रवाल, जानें फिर क्या हुआ - Tension in Yogi Ministers

मुजफ्फरनगर में यूपी सरकार में दो मंत्री कपिल देव अग्रवाल और अनिल कुमार आपस में भिड़ गए. भरे मंच पर दोनों मंत्री आपस में बहस करते नजर आए. कुछ नेताओं ने दोनों को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन मंत्रियों की बहस जारी रही.

Photo Credit- ETV Bharat
मंच पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल और अनिल कुमार आपस में भिड़े (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 22, 2024, 10:33 PM IST

Updated : Sep 22, 2024, 10:41 PM IST

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर जिले में चरथावल विकास खंड के बधाई कला गांव में शनिवार को आईटीआई कॉलेज का शुभारंभ करने के लिए कैबिनेट मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी पहुंचे. इस प्रोग्राम के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार और प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के बीच बहस होने लगी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार और योगी सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के बीच कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मंच पर मौजूद दोनों मंत्री आपस में किसी बात को लेकर बेहद नाराज दिख रहे हैं.

मंच पर दोनों मंत्री आपस में बहस करते नजर आए (Video Credit- ETV Bharat)

कुछ नेताओं ने दोनों को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन मंत्रियों की बहस जारी रही. वीडियो में बहस के बाद कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार मंत्री कपिल देव अग्रवाल के पास से उठकर दूसरी जगह पर बैठने चले गये. शनिवार को मुजफ्फरनगर जनपद में चरथावल विकास के बधाई कला गांव में आईटीआई कॉलेज का शुभारंभ करने के लिए कैबिनेट मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी पहुंचे थे.

बहस के बाद कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार दूसरी जगह बैठने चले गये (Photo Credit- ETV Bharat)

इस प्रोग्राम में जब जयंत चौधरी मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे, तो मंच राष्ट्रीय लोक दल के मुजफ्फरनगर की पुरकाजी विधानसभा सीट से विधायक अनिल कुमार और स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के बीच किसी बात को लेकर अनबन होती दिखी.

ये भी पढ़ें-यूपी में दिवाली से पहले योगी सरकार का तोहफा; लाखों कर्मचारियों के खाते में DA और बोनस खटाखट-खटाखट, जानिए कितनी होनी है बढ़ोतरी - Dearness allowance in UP

Last Updated : Sep 22, 2024, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details