लखनऊ:यूपी की नौकरशाही में फिर से फेरबदल किया गया है. इस बार ASP, DSP के साथ ही PCS अफसरों के तबादले किए गए हैं. योगी सरकार ने 2 अपर पुलिस अधीक्षक और 2 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला किया है. यह तबादला अयोध्या, गाजीपुर, कानपुर देहात और बुलंदशहर में हुए हैं. वहीं, देवरिया में हुए हत्याकांड के बाद से निलंबित चल रहे पुलिस उपाधीक्षक को भी तैनाती मिल गई है.
शुक्रवार को सरकार ने अपर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर बलवंत चौधरी को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अयोध्या बनाया है. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अयोध्या अतुल कुमार सोनकर को गाजीपुर भेजा गया है. इसके अलावा कानपुर देहात के पुलिस उपाधीक्षक शिव ठाकुर को बुलंदशहर और जिलाजित को सीबीसीआईडी भेजा गया है.
यूपी में एक बार फिर तबादले हुए हैं. (Photo Credit; ETV Bharat) इसी क्रम में सरकार ने पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं. इसमें PCS प्रियंका अपर आयुक्त झांसी बनाई गई हैं. जबकि PCS भगवान शरण अपर आयुक्त बांदा मंडल बनाए गए हैं. जबकि PCS देवेंद्र पाल सिंह बदायूं के नए सिटी मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं.
यूपी में एक बार फिर तबादले हुए हैं. (Photo Credit; ETV Bharat) बता दें कि अभी 10 सितंबर को ही योगी सरकार ने 8 जिलों के कप्तान सहित 17 आईपीएस अफसरों के एक झटके में ट्रांसफर कर दिए थे. इसमें कई चर्चित अफसर भी शामिल थे. जिन जिलों के एसपी-एसएसपी बदले गए, उनमें झांसी, सोनभद्र, उन्नाव, औरैया, महोबा, शाहजहांपुर, रायबरेली और संभल शामिल हैं. इस क्रम में योगी सरकार ने औरैया की एसपी चारु निगम को हटाते हुए उन्हें 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद का सेननायक बनाया है. उनकी जगह लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी अभिजीत आर शंकर को कप्तान बनाया गया है. जबकि 2010 बैच के आईपीएस अफसर प्रभाकर चौधरी की 13 माह बाद फील्ड में वापसी हुई है. उन्हें डीआईजी अलीगढ़ परिक्षेत्र बनाया गया है.
यह भी पढ़ें : UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 17 IPS अफसर बदले, प्रभाकर चौधरी DIG अलीगढ़ बने, औरैया SP चारू निगम हटाई गईं - IPS transfer in UP