लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में आज कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. कैबिनेट मीटिंग में आज फिर से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नहीं पहुंचे. कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश एग्रीटेक नीति 2024 को मंजूरी दी गई है.
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि यूपी एग्रीटेक नीति को डिजिटल खेती में नए क्रांतिकारी परिवर्तन के तौर पर लाया गया है. कृषि प्रौद्योगिकी की भूस्थल मौसम आदि को लेकर जानकारी मिलेगी. कृषि विभाग को पूरी तरह डिजिटल किया जाएगा, रियल टाइम पर सूचना पहुंचाई जाएगी, किसानों के लिए डाटा तैयार किया जाएगा. उत्तर प्रदेश अब डिजिटल एग्रीकल्चर की ओर बढ़ रहा है. इससे किसानों को काफी फायदा होगा.
पशुधन, कुकुट मत्स्य एवं आहार नीति 2024 मंजूर:पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि पशुधन कुकुट विभाग से जुड़े दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव रहे. कुकुट पालन को आधुनिक करने के उद्देश्य से सरकार कार्य कर रही है. पशुधन कुकुट मत्स्य एवं आहार नीति के माध्यम से यह कार्य किया जाएगा. रियायती दरों पर खनिज मिश्रण वितरित किया जाएगा, निजी भागीदारी को भी सम्मिलित किया जाएगा. पूंजी, सब्सिडी, उपकरण ऋण आदि भी दिए जाएंगे. कैबिनेट बैठक में 5 वर्ष के लिए पशुधन, कुकुट मत्स्य एवं आहार नीति 2024 का प्रस्ताव पारित हुआ है.
सिक्योरिटी गार्ड्स को टीचर का मानदेय:वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि वेतन समिति की सिफारिश पर मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के यहां तैनात सुरक्षा कर्मियों को प्रोत्साहन भत्ता सुरक्षा गार्ड्स को प्रोत्साहन प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया है. 656 सिक्योरिटी गार्ड को टीचर का मानदेय दिए जाने का प्रस्ताव पास हुआ है. जो प्रोफेसर एक्स्ट्रा क्लास लेने आते हैं उनको भी न्यूनतम 15000 से बदलकर ₹20000 का भुगतान किया जाएगा. प्रति व्याख्यान ₹500 को भी बढ़ा दिया गया.