झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में परिवर्तन सभा में शामिल नहीं हो पाए योगी और शिवराज, बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर किए तीखे वार - Parivartan Sabha in Barhi - PARIVARTAN SABHA IN BARHI

BJP Parivartan Yatra. हजारीबाग के बरही में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पहुंची. इस दौरान यहां जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. सभा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी शामिल होना था लेकिन किसी कारणवश उनका आना कैंसिल हो गया.

Yogi Adityanath and Shivraj Singh Chauhan could not attend Parivartan Sabha in Barhi Hazaribag
बरही में परिवर्तन सभा (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 24, 2024, 6:39 PM IST

Updated : Sep 24, 2024, 6:54 PM IST

हजारीबागः जिले के बरही प्रखंड मैदान में भाजपा की आयोजित परिवर्तन सभा में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. जनसभा में बतौर मुख्यातिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शामिल हुए. उन्होंने प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा.

बाबूलाल मरांडी मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार शुरू से ही झूठे आश्वासनों और घोषणाओं की सरकार रही है. काम कम और वादे अधिक हुए हैं. उन्होंने कहा कि अपने वादे के अनुसार हेमंत सरकार ने 5 लाख बेरोजगारों को नौकरी और 6 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता तो नहीं परंतु उत्पाद सिपाही की बहाली के नाम पर 20 से भी अधिक लोगों को मौत जरूर दी है.

सभा को संबोधित करते बाबूलाल मरांडी (ईटीवी भारत)

विवाह के बाद बहनों को सोने के सिक्के और महिलाओ को चूल्हा खर्च के नाम पर 2000 रुपए की राशि देने की घोषणा करने वाली सरकार ने अपने अंतिम काल में मात्र दो हजार रुपए जरूर दिए. सीजीएल की परीक्षा में इंटरनेट सेवा बंद करके अदूरदर्शिता का परिचय दिया. झारखंड में बांग्लादेशियों और रोहिंग्या की घुसपैठ बढ़ी, आदिवासियों की जमीन लूटी गई. इस सरकार के शासनकाल में सबसे अधिका यहां के आदिवासी परेशान हुए. ऐसी सरकार से विकास नहीं विनाश की ही कामना की जा सकती है. अंत में उन्होंने उपस्थित लोगों से एक बार फिर से राज्य में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की

कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर और पूर्वी मंडल अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि के आगमन के पूर्व स्थानीय नेताओं ने वर्तमान विधायक और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. करीब सवा दो बजे पूर्व विधायक की अगुवाई में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि मंचासीन हुए. उन्हें अंगवस्त्र, बुके और माला पहनाकर स्वागत किया गया. जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने अध्यक्षीय भाषण दिया.

प्रदेश मीडिया प्रभारी ने वर्तमान सरकार पर हमला बोलते हुए भ्रष्ट और बेइमान की सरकार बताया. उन्होंने कहा कि झारखंड की स्थिरता और अस्मिता बचाने के लिए संकल्प लेने की जरूरत है. बरही के पूर्व विधायक ने श्री यादव ने स्थानीय विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि बरही विधानसभा अवैध कारोबार का अड्डा बना हुआ है. अवैध शराब, अफीम और गो तस्करी का धंधा, इस विस क्षेत्र में खूब फूल फल रहा है.

यात्रा संयोजक सह प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि सिर्फ बरही ही नहीं राज्य में लूट, खसोट और बिचौलिए की सरकार चल रही है. वर्तमान सरकार ने पूरे शासनकाल में सिर्फ राज्य को लूटने का काम किया है. स्थानीय सांसद मनीष जायसवाल ने वर्तमान सरकार के शासन काल में रामनवमी, सरस्वती पूजा, विश्वकर्मा पूजा, छठ आदि के अवसर पर पाबंदी लगाने और जुलूस के दौरान हमला करने वालों पर संरक्षण देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा घोषणा नहीं संकल्प पत्र जारी करती है और जो करती है वह करके दिखाती है. यही तो मोदी सरकार की गारंटी है..

यात्रा में संयोजक सह प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, प्रदेश मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह, संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, स्थानीय सांसद मनीष जायसवाल, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव सहित कई नेता शामिल हुए. कार्यक्रम में जिप उपाध्यक्ष किसून यादव, नेता गणेश यादव, सुनील साहू, परमेश्वर यादव, अर्जुन साहू, अमित साहू, रामस्वरूप पासवान, रंजीत चंद्रवंशी, गुरुदेव गुप्ता, पप्पू चंद्रवंशी आदि कई स्थानीय नेताओं ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम का समापन पश्चिमी मंडल अध्यक्ष भगवान केसरी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.

ये भी पढ़ेंः

मंईयां योजना में 300-300 लिया गया कमीशन! आदिवासी नहीं, परिवार का हित देख रहे हेमंत सोरेनः अन्नपूर्णा देवी - Union Minister Annapurna Devi

धनबाद में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में बोले पूर्व सांसद रविन्द्र राय, झारखंड में जंगल राज जैसी स्थिति - BJP Parivartan Yatra

हेमंत सरकार ने झारखंड को लूट का अड्डा बना दियाः अनुराग ठाकुर - Anurag Thakur

Last Updated : Sep 24, 2024, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details