हजारीबागः जिले के बरही प्रखंड मैदान में भाजपा की आयोजित परिवर्तन सभा में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. जनसभा में बतौर मुख्यातिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शामिल हुए. उन्होंने प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा.
बाबूलाल मरांडी मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार शुरू से ही झूठे आश्वासनों और घोषणाओं की सरकार रही है. काम कम और वादे अधिक हुए हैं. उन्होंने कहा कि अपने वादे के अनुसार हेमंत सरकार ने 5 लाख बेरोजगारों को नौकरी और 6 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता तो नहीं परंतु उत्पाद सिपाही की बहाली के नाम पर 20 से भी अधिक लोगों को मौत जरूर दी है.
विवाह के बाद बहनों को सोने के सिक्के और महिलाओ को चूल्हा खर्च के नाम पर 2000 रुपए की राशि देने की घोषणा करने वाली सरकार ने अपने अंतिम काल में मात्र दो हजार रुपए जरूर दिए. सीजीएल की परीक्षा में इंटरनेट सेवा बंद करके अदूरदर्शिता का परिचय दिया. झारखंड में बांग्लादेशियों और रोहिंग्या की घुसपैठ बढ़ी, आदिवासियों की जमीन लूटी गई. इस सरकार के शासनकाल में सबसे अधिका यहां के आदिवासी परेशान हुए. ऐसी सरकार से विकास नहीं विनाश की ही कामना की जा सकती है. अंत में उन्होंने उपस्थित लोगों से एक बार फिर से राज्य में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की
कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर और पूर्वी मंडल अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि के आगमन के पूर्व स्थानीय नेताओं ने वर्तमान विधायक और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. करीब सवा दो बजे पूर्व विधायक की अगुवाई में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि मंचासीन हुए. उन्हें अंगवस्त्र, बुके और माला पहनाकर स्वागत किया गया. जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने अध्यक्षीय भाषण दिया.
प्रदेश मीडिया प्रभारी ने वर्तमान सरकार पर हमला बोलते हुए भ्रष्ट और बेइमान की सरकार बताया. उन्होंने कहा कि झारखंड की स्थिरता और अस्मिता बचाने के लिए संकल्प लेने की जरूरत है. बरही के पूर्व विधायक ने श्री यादव ने स्थानीय विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि बरही विधानसभा अवैध कारोबार का अड्डा बना हुआ है. अवैध शराब, अफीम और गो तस्करी का धंधा, इस विस क्षेत्र में खूब फूल फल रहा है.