रांची: लोकसभा चुनाव के लिए झारखंड की 14 लोकसभा सीट में से जहां जहां से कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरेंगे, वहां से उम्मीदवारों की पहली सूची आ गयी है. राज्य के लिए कांग्रेसी उम्मीदवारों की प्रथम सूची के अनुसार हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने भाजपा के सचेतक रहे जयप्रकाश भाई पटेल को उम्मीदवार बनाया है.
वहीं, लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र से 2022 में कांग्रेस में घरवापसी करने वाले सुखदेव भगत पर भरोसा जताया है. तीसरा नाम खूंटी लोकसभा क्षेत्र से कालीचरण मुंडा का है जिन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में दिग्गज भाजपा उम्मीदवार अर्जुन मुंडा को कड़ी टक्कर दी थी और चुनाव हारते हारते अर्जुन मुंडा मामूली वोट से जीत पाए थे.
कांग्रेस द्वारा घोषित 03 उम्मीदवारों के नाम से साफ है कि भाजपा की तरह कांग्रेस को ही अपने दल के प्रति समर्पित नेताओं-कार्यकर्ताओं से ज्यादा भरोसा दूसरे दलों से आयातित या फिर कभी न कभी कांग्रेस छोड़ दूसरे दल का झंडा उठाने वाले नेताओं पर ही ज्यादा है. ऐसा इसलिए कि 2019 में कांग्रेस के जिस सुखदेव भगत को लोहरदगा से अपना उम्मीदवार बनाया था वहीं 2019 विधानसभा के महत्वपूर्ण चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका देते हुए कमल का दामन थाम लिया था. तब रामेश्वर उरांव ने कांग्रेस की ओर से मोर्चा संभाला था और 2019 में लोहरदगा विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में सुखदेव भगत को 30 हजार से अधिक मतों से हराया था.
अंबा प्रसाद का पूरा परिवार कांग्रेसी, पर टिकट ले गए चंद दिन पहले भाजपा से कांग्रेस में आये जेपी पटेल
यह जगजाहिर है कि राजनीति में बेहद महत्वाकांक्षी नेता जेपी पटेल को कांग्रेस ने हजारीबाग से अपना उम्मीदवार बनाया है. शायद पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, विधायक रही निर्मला देवी और अम्बा प्रसाद कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व और केंद्रीय नेतृत्व का विश्वास नहीं जीत पाई इसलिए जेपी पटेल को हाथ का सिंबल मिल गया.
जिताऊ उम्मीदवार को टिकट देने में क्या हर्ज- कांग्रेस