राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेमिसाल पहल : राज्य के पीएमश्री स्कूलों में लगाए जा रहे योग शिक्षक

राजस्थान के सभी पीएमश्री राजकीय विद्यालयों में योग शिक्षक लगाए रहे हैं. शिक्षकों को निर्धारित मानदेय मिलेगा. ये नियुक्ति दस माह के लिए होगी.

Yoga teachers in PMShri SChool
पीएमश्री स्कूलों में लगाए जा रहे योग शिक्षक (Etv Bharat Kuchamancity)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 19 hours ago

कुचामनसिटी :राज्य के सभी 639 स्कूलों में पीएमश्री स्कूलों में योग शिक्षक लगाए जा रहे हैं. इसके लिए राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने निर्धारित मानदेय पर योग शिक्षक की भर्ती के लिए दिशा निर्देश जारी किए थे. योजना के तहत डिग्री और डिप्लोमा होल्डर अभ्यर्थी इन पदों पर लगने के लिए पात्र होंगे. प्रत्येक पीएम स्कूल में एक योग या खेल​ शिक्षक लगाया जाएगा. इसी क्रम में जिले के पीएमश्री विद्यालयों में योग शिक्षकों की भर्ती की जा रही है और साक्षात्कार लिए जा रहे हैं.

बता दें कि राज्य के कई स्कूलों को केन्द्र सरकार की योजना के तहत पीएमश्री स्कूल का दर्जा मिला हुआ है. इन स्कूलों में ये भर्तियां चल रही है. कुचामन सिटी के पीएमश्री राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य मंजू चौधरी ने बताया कि स्कूलों में योग शिक्षा होने से विद्यार्थी अवसाद व तनाव जैसी समस्याओं से छुटकारा पा सकेंगे. उनकी एकाग्रता बढ़ेगी, जिससे अध्ययन क्षमता में वृद्धि होगी. उन्होंने बताया कि इन टीचर्स को प्रत्येक सत्र में अधिकतम 10 माह के लिए प्रतिमाह 10 हजार रुपए का भुगतान होगा. संबंधित स्कूलों में योग और खेल शिक्षक के चयन के लिए संस्था प्रधान की अध्यक्षता में चार सदस्य कमेटी बनाई गई है, जो साक्षात्कार और प्रैक्टिकल परीक्षा ले रहे हैं.

पीएमश्री स्कूलों में लगाए जा रहे योग शिक्षक (Etv Bharat Kuchamancity)

पढ़ें: पीएमश्री विद्यालय योजना के द्वितीय चरण में 237 विद्यालयों का चयन

सभी स्कूलों में लागू हो योग शिक्षा:साक्षात्कार लेने वाले योग विशेषज्ञों का भी मानना था कि स्कूलों में योग शिक्षक लगाने का फैसला छात्रों के हित में है. उन्होंने कहा कि योग पाठ्यक्रम देशभर के सभी विद्यालयों में लागू किया जाना चाहिए. विद्यार्थी जब योग से जुड़ेंगे तो उनके परिजन भी अपने आप इससे जुड़ जाएंगे. इससे कई तरह की समस्याओं और विकारों से छुटकारा मिल सकेगा. विशेषयों ने यह भी कहा कि स्कूली पाठ्यक्रम में भी योग शिक्षा को शामिल किया जाना चाहिए. योग के एक नहीं, अनेक फायदे हैं. योग शिक्षक के लिए साक्षात्कार देने आए अभ्यर्थियों ने भी सरकार के फैसले को सही माना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details