हरिद्वार: शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर और श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने माया देवी मंदिर जूना अखाड़े के आनंद भैरव घाट से कांवड़ उठाई. इस दौरान पूर्व मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड उदिता त्यागी और यति सत्यदेवानंद समेत तमाम भक्त शामिल हुए. उन्होंने यह कांवड़ विश्व धर्म संसद की सफलता, हिंदू परिवारों की मजबूती, जातिवाद और जातीय वैमनस्यता के विनाश के लिए उठाई.
यति नरसिंहानंद गिरी ने उठाई कांवड़:कांवड़ उठाने से पहले शिवशक्ति धाम डासना के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी और पूर्व मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड उदिता त्यागी समेत तमाम यात्रियों ने आनंद भैरव घाट पर विधिवत पूजा अर्चना की. पंडित पवनकृष्ण शास्त्री ने उनकी पूजा संपन्न करवाई. इससे पहले चंडी चौक पर शिवशक्ति धाम डासना में स्थापित होने वाले शिव परिवार को गंगा जल में स्नान करवाया. वहीं, यति नरसिंहानंद गिरी ने कांवड़ उठाई, जिसे उदिता त्यागी समेत अन्य भक्त आगे ले जाएंगे.