जयपुर. प्रदेश के 10 से ज़्यादा जिलों में रविवार को आंधी और बारिश की गतिविधियां जारी रही. जिसका असर सोमवार सुबह भी नजर आया. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने आज भी आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के 18 से अधिक जिलों में आंधी- बारिश का यलो अलर्ट जारी हुआ है. हालांकि मंगलवार 16 अप्रैल से मौसम साफ रहेगा. प्रदेश में 18-19 अप्रैल को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कहीं-कहीं आंधी और बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की भी संभावना है. आज राजधानी समेत कई जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है. जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर, अजमेर, नागौर, सीकर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी और कोटा जिलों के आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ के साथ हल्की वर्षा हो सकती है.
प्रदेश से होकर गुजर रहा पश्चिमी विक्षोभ : पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के अधिकांश जिलों के तापमान में सोमवार सुबह गिरावट दर्ज की गई. सबसे अधिक बीकानेर जिले के तापमान में 7.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. वहीं चूरू जिले के तापमान में 6.6 डिग्री की गिरावट हुई, उधर बाड़मेर और कोटा का अधिकतम तापमान 39 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया. जालौर, जोधपुर और जैसलमेर का अधिकतम तापमान 38 डिग्री से ज्यादा रहा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 18 और 19 अप्रैल को फिर एक और नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा, जिससे मौसम में एक बार फिर बदलाव होगा.