राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश से गुजर रहा है सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ, जानिए आपके क्षेत्र में कैसा रहेगा मौसम ? - MAUSAM UPDATE - MAUSAM UPDATE

Relief From Heat: प्रदेश में बीते तीन दिनों में मौसम के मिजाज में काफी तब्दीलियां आई हैं और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. पश्चिमी राजस्थान के साथ-साथ मध्य और पूर्वी राजस्थान में भी बदलते मौसम के असर से लोगों ने चढ़ते पारे के बीच राहत की सांस ली है. एक बार फिर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आने वाले दिनों में तापमान की सामान्य रहने की संभावना है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 15, 2024, 11:01 AM IST

जयपुर. प्रदेश के 10 से ज़्यादा जिलों में रविवार को आंधी और बारिश की गतिविधियां जारी रही. जिसका असर सोमवार सुबह भी नजर आया. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने आज भी आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के 18 से अधिक जिलों में आंधी- बारिश का यलो अलर्ट जारी हुआ है. हालांकि मंगलवार 16 अप्रैल से मौसम साफ रहेगा. प्रदेश में 18-19 अप्रैल को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कहीं-कहीं आंधी और बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की भी संभावना है. आज राजधानी समेत कई जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है. जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर, अजमेर, नागौर, सीकर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी और कोटा जिलों के आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ के साथ हल्की वर्षा हो सकती है.

प्रदेश से होकर गुजर रहा पश्चिमी विक्षोभ : पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के अधिकांश जिलों के तापमान में सोमवार सुबह गिरावट दर्ज की गई. सबसे अधिक बीकानेर जिले के तापमान में 7.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. वहीं चूरू जिले के तापमान में 6.6 डिग्री की गिरावट हुई, उधर बाड़मेर और कोटा का अधिकतम तापमान 39 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया. जालौर, जोधपुर और जैसलमेर का अधिकतम तापमान 38 डिग्री से ज्यादा रहा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 18 और 19 अप्रैल को फिर एक और नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा, जिससे मौसम में एक बार फिर बदलाव होगा.

पढ़ें: मौसम ने बदली करवट, रिमझिम बारिश से गर्मी से मिली राहत - Relief From Heat In Chittorgarh

जयपुर में अल सुबह दिखा असर : गुलाबी नगरी जयपुर में पश्चिमी विक्षोभ का असर सोमवार सुबह देखने को मिला. जब आसमान में बादलों के बीच कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली. शहर के जवाहर नगर, राजा पार्क, एसएमएस अस्पताल, मोती डूंगरी मंदिर सहित वैशाली नगर और आसपास के इलाकों में हल्की बरसात हुई. इसके बाद मौसम खुशनुमा बन गया. वही गर्म हवाओं का असर भी काम हुआ, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. राजधानी में आज दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के करीब रहने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details