शिमला: हिमाचल प्रदेश में सितंबर माह में जून की गर्मी का एहसास हो रहा है. प्रदेश में दिन-ब-दिन सूर्य की तपिश बढ़ती जा रही है. मानसून की बौछारें थमते ही मैदानी क्षेत्रों के साथ पहाड़ भी तपने लगे हैं.
ऊना में रहा सबसे अधिक तापमान
प्रदेश में कुछ दिनों से बारिश न होने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शिमला में जहां तापमान 28 डिग्री के पार हो गया. वहीं, लोअर हिमाचल में कांगड़ा में पहली मर्तबा सितंबर माह में 35 डिग्री तक तापमान पहुंच गया है. इससे पहले कांगड़ा जिले में साल 2020 में अधिकतम तापमान सितंबर महीने में 34.4 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं, ऊना में 37 डिग्री तो बिलासपुर में 37.4 व चंबा में 36.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में मौसम एक बार फिर करवट लेगा.
कुलदीप श्रीवास्तव, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक (ETV Bharat) मौसम विज्ञान केंद्र ने 25 से 27 सितंबर तक प्रदेश के कुछ जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. शिमला शहर में तापमान 29 डिग्री तक पहुंच चुका है.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा "बीते तीन दिनों से प्रदेश में बारिश नहीं हो रही है जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शिमला में 28.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.
वहीं, प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शिमला में आज तापमान 29 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग ने बारिश और आंधी-तुफान को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है."
इस दौरान प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है. कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा "मानसून की विदाई प्रदेश में अमूमन 24 सितंबर के बाद होती है. अभी पश्चिमी राजस्थान से मानसून की विदाई हुई है और आने वाले समय में पंजाब से भी मानसून के जाने की संभावना है. इन राज्यों में मानसून की विदाई के बाद ही हिमाचल प्रदेश से मानसून जाएगा. फिलहाल 27 सितंबर के बाद प्रदेश से मानसून के जाने की संभावना है."
ये भी पढ़ें:APL परिवारों को मिलने वाले सस्ते राशन में कटौती, केंद्र ने अक्टूबर महीने के कोटे पर लगाया कट