राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना, 12 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, तापमान में गिरावट की संभावना - possibility of drop in temperature - POSSIBILITY OF DROP IN TEMPERATURE

प्रदेश को आगामी कुछ दिनों में भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने राज्य के कुछ जिलों में हल्की बरसात की संभावना जताई है, वहीं कुछ जिलों में दो से तीन डिग्री तापमान गिर भी सकता है.

possibility of drop in temperature
12 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, ताप (photo etv bharat jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 1, 2024, 3:27 PM IST

जयपुर. प्रदेश में भीषण गर्मी से लोगों का हाल खराब हो रहा है. इस भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना बताई है. आगामी 48 घंटे के दौरान जयपुर, भरतपुर, कोटा और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. बारिश होने से तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस गिरावट होगी. शनिवार को गंगानगर, हनुमानगढ़, धौलपुर और भरतपुर में कहीं-कहीं हीट वेव दर्ज की जा सकती है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी 48 घंटों के दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ अचानक 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ ही हल्की- मध्यम बारिश होने की संभावना है. शेष अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. आगामी 48 घंटे में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है. अधिकांश भागों में 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे तापमान रिकॉर्ड होने की संभावना है.

पढ़ें: दिल्ली-यूपी-बिहार में लू का कहर, बारिश के भी आसार, जानें देशभर के मौसम का हाल

आज गंगानगर, हनुमानगढ़, धौलपुर और भरतपुर में कहीं-कहीं हीटवेव दर्ज की जा सकती है. प्रदेश के अधिकांश भागों में अगले दो-तीन दिन हीटवेव से राहत मिलने की संभावना है. हालांकि, पश्चिमी राजस्थान की सीमावर्ती क्षेत्रों में 4-5 जून को वापस अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड होने के साथ ही कहीं-कहीं हीटवेव दर्ज होने की संभावना है.

अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 42.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 44 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 46.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 46.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 45 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 46.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 44 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 44.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 46 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 43.7 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 40 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 43.4 डिग्री सेल्सियस, पाली में 39.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 45 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 43 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 45.2 डिग्री सेल्सियस और बीकानेर में 45.3 डिग्री सेल्सियस रहा.

यह भी पढ़ें:गंगापुर में तेज हवाओं के बाद शुरू हुआ झमाझम बारिश का दौर, गर्मी से मिली राहत

इसी प्रकार चूरू में अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 47.3 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 46.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 46 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 45.5 डिग्री सेल्सियस, बारां में 45 डिग्री सेल्सियस और डूंगरपुर में 40.4 डिग्री सेल्सियस रहा. इसी प्रकार हनुमानगढ़ में 46.7 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 42.5 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 39.5 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 45 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 46.1 डिग्री सेल्सियस, करौली में 47.6 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 46 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

मेघ गर्जन के साथ बारिश की उम्मीद:मौसम विभाग के अनुसार 12 जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर जिले में आंधी- बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details