हजारीबाग: साल 2024 अब खत्म होने को है और लोग नए साल के स्वागत की तैयारी में जुट गए हैं. साल 2024 हजारीबाग के लिए कई खट्टी-मीठी यादें लेकर गुजर रहा है. 2024 में हजारीबाग में राजनीतिक दृष्टिकोण से लेकर अपराध और सामाजिक क्षेत्र तक कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले.
पेपर लीक मामले को लेकर लगा दाग
साल 2024 हजारीबाग कई मायनों में खास रहा, लेकिन कई ऐसी घटनाएं भी हुई, जिसके कारण जिले के दामन पर बदनामी का दाग लग गया. 21 जून को हजारीबाग पूरे देश में सुर्खियों में रहा, जहां नीट यूजी (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट)-2024 पेपर लीक के तार हजारीबाग से जुड़े. यहां सीबीआई की टीम ने छापेमारी की. सीबीआई को रेड के दौरान कई अहम जानकारियां और संदिग्ध मिलें. जिन्हें लेकर टीम पटना गई. इसके कारण पूरे देश में हजारीबाग का नाम चर्चा में रहा.
नीट-यूजी पेपर बुकलेट संख्या 6136488 हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से लीक हुई थी. इसके साथ ही ईओयू को बुकलेट बॉक्स से छेड़छाड़ के सबूत भी मिले थे. इस मामले में सीबीआई की टीम ने ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक, एक पत्रकार समेत कई लोगों को हिरासत में लिया था. ये लोग अभी भी सीबीआई की हिरासत में हैं.
बिहार में 15 मार्च को होने वाली शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए हजारीबाग के एक होटल में ठहरे 300 से अधिक अभ्यर्थियों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. होटल कोहिनूर के अलावा बरही और नगवा सिंदूर में तीन अन्य बसों को भी रोका गया था. जिसमें लोग परीक्षा देने जा रहे थे. पूरा मामला शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक से जुड़ा बताया गया था. यह घटना भी सुर्खियों में रही थी.
भाजपा का बढ़ा दबदबा
राजनीतिक दृष्टिकोण से देखें तो 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने हजारीबाग के तत्कालीन सांसद जयंत सिन्हा का टिकट काट दिया. हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया था. जिसके बाद मनीष जायसवाल ने भारी अंतर से जीत दर्ज की.
जयंत सिन्हा केंद्रीय बागवानी राज्य मंत्री भी रह चुके थे. ऐसे में उनका टिकट कटना राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी सुर्खियों में रहा. वहीं विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने हजारीबाग जिले के बरही, बरकट्ठा, सदर, बड़कागांव की सभी सीटों पर जीत हासिल की है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
अक्षय पात्र की नई रसोई का हुआ उद्घाटन
हजारीबाग में अक्षय पात्र की नई रसोई का भी उद्घाटन हुआ. 19 जनवरी 2024 को झारखंड के तत्कालीन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने इसका उद्घाटना किया था. इसकी क्षमता हजारीबाग और आसपास के इलाकों के 565 स्कूलों के 1 लाख से ज्यादा बच्चों को भोजन उपलब्ध कराने की है.