मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

250 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ती है ये कार, मॉन्स्टर कार के लिए यंगस्टर्स बेताब - X MAX CAR IN INDORE

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक्स मैक्स कार को एक युवक ने खरीदा है, इसकी खासियत जानकर लोग हुए दीवाने.

RC MONSTER CAR in indore
युवाओं और बच्चों के बीच बना आकर्षण का केंद्र (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 3:01 PM IST

Updated : Jan 15, 2025, 6:26 PM IST

इंदौर: शहर में लोगों के बीच नए-नए शौक पैदा हो रहे हैं. इसी नए शौक के कारण शहर में अब मॉन्स्टर और आरसी जैसी कार भी फर्राटे भर रही है. रिमोट से चलने वाली इन कारों की कीमत ढाई लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक है. आम तौर पर ऐसी कारों का इस्तेमाल क्रिकेट ग्राउंड में ब्रेक के दौरान क्रिकेटरों को खाने-पीने के सामान पहुंचाने के लिए किया जाता है. लेकिन शौक की वजह से अब मॉन्स्टर और आरसी कार इंदौर में भी आ गई है.

युवाओं और बच्चों में आकर्षण का केंद्र

दरअसल, यह कार इंदौर के दुष्यंत सिकरवार नाम के व्यक्ति ने खरीदा है. इस कार को देखकर युवाओं और बच्चों में इसका क्रेज बढ़ रहा है. ग्राउंड में रेस और ट्रायल हो रहा है. बीते दिनों ये कार क्रिकेट ग्राउंड में फर्राटे भरती नजर आई. मध्य प्रदेश में आने वाली पहली आरसी मॉन्स्टर कार आकर्षण का केंद्र बन रही है.

कीमत ढाई लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक (ETV Bharat)

मिला एमपी में आने वाली पहली कार का खिताब

आरसी मॉन्स्टर कार को खरीदने वाले दुष्यंत सिंह सिकरवार ने कहा, " एक्स मैक्स कार एमपी में आने वाली पहली टैक्सस ब्रांड की कार है. इसकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपए है. भारत में इसका ज्यादा चलन नहीं है. लेकिन विदेश में इसके ट्रैक होते हैं और रेस भी लगाई जाती है. कार की बॉडी मजबूत फाइबर की होती है. साथ ही वजन उठाने की क्षमता किसी भी बड़ी कार से कम नहीं है."

250 किमी प्रति घंटे की स्पीड से लगाती है चक्कर

उन्होंने आगे कहा, "इस प्रकार की कारों की स्पीड 80 किमी प्रति घंटे से लेकर 250 किमी प्रति घंटे तक बढ़ाई जा सकती है". वहीं, इस कार पर प्रशंक रिया ने कहा, " मध्य प्रदेश में भी अब महंगे शौक रखने वाले लोग ऐसी कारों का उपयोग कर रहे हैं, इनमें खासकर बच्चे शामिल हैं जो कंप्यूटर गेम और स्क्रीन छोड़कर मौदान में आ रहे हैं. ये अच्छा है कि कम से कम अपनी शौक की बदौलत मैदान में कार दौड़ाने के लिए आ रहे हैं."

Last Updated : Jan 15, 2025, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details